Post of 25 December 2023

ईरान के Islamic Revolutionary Corps के ब्रिगेडियर जेनरल मोहम्मद रज़ा नक़वी ने कल कहा है कि इसराइल-प्रतिरोधी ताक़तों के मार-काट के कारण “वे जल्द ही स्पेन और मोरक्को के बीच “जिब्राल्टर जलडमरू” (Strait of Gibraltar) मार्ग को बंद करवाये गें जिस से यूरोप के Mediterranean समुद्र मे जहाज़ की आवाजाही रूक जाये गी और चीन से सामान तथा अरब से तेल और गैस यूरोप को जाना बंद हो जाये गा.”

जिब्राल्टर स्पेन का एक बंदरगाह है जिस को तारीक़ बीन ज़ेयाद ने 717 AD में क़ब्ज़ा किया था और स्पेन पर मुस्लिम हुकूमत क़ायम किया जो 1309 AD तक रहा मगर मुसलमानों ने फिर जिब्राल्टर को 1464 AD में क़ब्ज़ा कर लिया जिस को इंग्लैंड ने 1704 में क़ब्ज़ा किया जिस पर ब्रिटेन का क़ब्ज़ा आज तक है।

*हूथियो ने इसराइल-प्रतिरोधी ताक़तों के मार-काट के कारण यमन के “अदन जलडमरू” (Strait of Aden) के पास बाब अल मंदप पर सामान तथा तेल के जहाज़ का आवाजाही बंद कर रखा है, जिस के कारण दुनिया में जहाज़ का किराया $40,000 से बढ़ कर 60,000 हो गया है तथा चीन के शंघाई से ब्रिटेन जाने वाले 40 फ़ीट कंटेनर (Container) का किराया $2400 से बढ़ कर $10,000 हो गया है। पिछले दो हफ़्ता मे दुनिया के पॉच बड़े जहाज़ कम्पनी को $22 billion का घाटा हुआ है।

*मलेशिया ने “मलक्का जलडमरू” (Strait of Malacca) को बंद करने की धमकी दिया है जिस से हिन्द महासागर से साऊथ चाईना समुद्र में किसी भी जहाज़ की आवाजाही खत्म हो जाये गी।

*दो साल से रूस-यूक्रेन लड़ाई के कारण तुर्की ने “बौसफोरस जलडमरू” (Strait of Bosphorus) मार्ग बंद कर रखा है। तुर्की के एजाज़त के बेग़ैर कोई जहाज़ काला महासागर (Black Sea) में न जा सकता है और न आ सकता है जिस से यूक्रेन, रूस और यूरोप को सामान, अनाज तथा तेल के ढ़ोलाई पर चोट लगा है।

इस को आख़िर में स्पेन के पहले मुस्लिम बादशाह अब्दुल रहमान बीन मावीया के एक शेर पर ख़त्म करते हैं जिस का तर्जुमा इक़बाल ने उर्दू में किया है, जिस को मोहम्मद बदिउज्ज़मॉन साहेब ने अपनी किताब में लिखा है,

عالم کا عجیب ہے نظارہ

دامن نگہ ہے پارہ پارہ

مومن کے جہاں کی حد نہیں ہے

مومن کا مقام ہر کہیں ہے

“मोमिन के जहॉ की हद नहीं है

मोमिन का मुक़ाम हर कहीं है”