FB Post of 27 March 2021
When the Egyptian state decided to transfer the Royal Mummies from the Egyptian Museum in Cairo (built in 1902) to the newly built Museum of Civilisation in Giza disasters followed:
#Major accident happened in the Suez Canal and disrupted navigation of ships.
#Yesterday two trains collided, causing casualties, and then a bridge collapsed. Yesterday night one apartment building collapsed in Cairo town. A massive fire destroyed Egyptian governorate.
हम ने लिखा था क्यों मिस्र के पिरामिड को आज सात हजार साल बाद भी खोला नही जाता है? आज यह खबर मिस्र मे छपी है और कहा जा रहा है कि पिछले चार दिन मे चार बडा हादसा जो मिस्र मे हुआ है वह क़दीम मिस्री राजा और रानी के ममीज़ को दुनिया के सब से पहले बने कैरो म्यूज़ियम (1902) से हटा कर गिज़ा के दुनिया के सब से बडे नये म्यूज़ियम मे ले जाने के कारण हुआ है। वल्लाहो आलम।
रमजान के पहले वहॉ सक़ारा (Saqqara) के Step Pyramid से निकले ममी और सामान की नूमाईश पब्लिक करने वाले हैं। कल सक़ारा पर डा० हवास का एक विडिव देखा।
नोट: मेरी मिस्री सभ्यता के पोस्ट को याद रखिये गा और भारत के अभी के बर्बादी को राम मंदिर से जोड कर नही देखये गा।