Post of 15th August 2021
“मैं भारत के हिंदू भाइयों को मैसेज देना चाहता हूँ कि अरब में जब कोरोना आया तो हमने धर्म-पहचान-देश देखे बिना सबको बराबर का इलाज दिया. मैं कहता हूँ कुछ बुरे लोगों को अपने देश का नाम ख़राब मत करने दीजिये, हिंसा की बात मत कीजिये, मैं चाहता हूँ भारत में प्रगति हो और शांति हो, क्योंकि एक मज़बूत भारत में ही सबकी भलाई है.’ अरब न्यूज़ के पूर्व संपादक ख़ालिद अल-मीना की द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी से ख़ास बात चीत मे कहा”
ख़ालिद अल मीना, Arab News के Editor in Chief बहुत साल रहे हैं। मेरा अपना ख़्याल है अभी एशिया मे ख़ालिद अल मीना और अबदूल बारी अतवान ऐसा क़ाबिल, पढा लिखा और ऊँची पहुँच वाला पत्रकार कोई नही है। खालिद अल मीना सऊदी बादशाह और पूरे अरब मे बहुत मशहूर आदमी हैं। यह उर्दू बहुत शांदार बोलते हैं।यह भारत भी आये हैं, किंग अबदूल्लाह के साथ। हम इन को एक बार बहुत नज़दीक से देखा है एक फंगशन मे।
अल्लाह की पनाह, अगर मीना बोल रहे हैं तो समझये पूरा मिडिल इस्ट और यूरोप,अमेरिका मे “Islamophobia in India” सब लोग जान गया।यही वजह है कि अरब और अरब की प्रिंसेज़ टूविट कर रही हैं, अब बात समझ मे आई!
इस कोरोना महामारी, भारत की तबाह अर्थव्यवस्था और खराब छवी तो भारत मे बडे बड़ों को थूक फेक कर चाटने पर मजबूर कर दे गा। शायद यही वजह है कि संघ के राम माधव ने मीटू वाले एम जे अकबर और यशवंत सिन्हा साहेब के संघीतकार बेटा जयेंत सिन्हा के साथ मुस्लिम बूद्ध और बूद्धजिवी से रविवार को बात किया है।