Post of 19 January 2025

आज पंद्रह महीना से चल रहे इसराइल-ग़ज़ा मार काट का युद्धविराम हो गया। अमेरीकी राष्ट्रपति जोसेफ़ बाइडेन 47,000 फ़लस्तीनी औरत और बच्चों के कत्ल के ज़िम्मेदार व्यक्ति हैं।

यह जो आज सिज़फायर हुआ है वह December 2023 के सीज़फायर के समझौता को लागू किया गया है। यह समझौता अगर दिसम्बर 2023 मे ही हो जाता तो हज़ारों लोगों की जान नही जाती और न ही हज़ारों मकान अमेरिकी बम और मिजड़ाइल से ज़मीन दोज़ होता।

अमेरिका के इसराइल मे रहे राजदूत जैक लुव (Jack Lew) जो औरथोडौक्स यहूदी हैं, उन का एक साक्षात्कार आया है। जैक लुव, बाइडेन द्वारा इसराइल मे सितंबर 2023 मे राजदूत बहाल किये गये थे। जैक लुव ने अपने विदाई साक्षात्कार मे कहा है कि “भविष्य के अमेरिकी नीति निर्माता इस युद्ध के प्रभाव को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते”

जैक लुव ने चिंताजनक साक्षात्कार में तर्क दिया कि “मीडिया और उनकी पार्टी में भारी विरोध के बावजूद इसराइल के लिए बिडेन के समर्थन ने उनके पुनर्निर्वाचन (reelection) प्रयास को विफल करने में योगदान दिया।”

(The ambassador Jack Lew farewell warning that “you cannot ignore the impact of this war on future US policymakers. Biden’s support for Israel, amid opposition in the media and his party contributed to collapse of his reelection bid.”)

#नोट: यह युद्धविराम कब तक चले गा यह कहना मुश्किल है मगर हज़ारो लोगों की मौत रंग ज़रूर लाये गा क्योंकि 1945 के बाद का World Order बदल चूका है। नीचे CGTN, China की तस्वीर है।
==============
Some comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman

अब लोग कहने लगा कि बाईडेन की इसराइल के सपोर्ट की वजह कर उन को अपना नाम वापिस लेना पड़ा और कमला हैरिस ने चुनाव लड़ा और वह भी हार गईं।अब जो अमेरिका का ट्रम्प का Next four years हो गा वह अमेरिका के लिये बहुत बुरा होगा क्योंकि दुनिया बदल चूकी है और अब अमेरिकन बम या मिज़ाइल से कोई नहीं डरे गा क्योंकि सब के पास यह हो गया है।