FB Post of 16 December 2020

आज पता चला की दुनिया मे होटल के तरह एयरपोर्ट को भी “5-सितारा का सर्टिफ़िकेट” दिया जाता है। हम तो जानते थे यह सिर्फ होटल इंडस्ट्री के साथ स्टैंडर्ड है।

आज पता चला कि दुनिया मे सिर्फ आठ एयरपोर्ट 5 सितारा एयरपोर्ट है: सिंगापुर, हॉंग कॉंग, दोहा (कतर), मयूनिख (जर्मनी), सोयल (साऊथ कोरिया), शंघाई (चीन), टोक्यो (जापान), इसतांबूल (तुर्की)।

इसतांबूल का यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा डेढ साल पहले खूला है। यह बहुत ख़ूबसूरत और बहुत बडा है। इस के पिलर, छत और दिवार बहुत ख़ूबसूरत हैं। इस का शौपिंग माल/दुकानें बहुत शांदार हैं। ऐसे भी एयरपोर्ट की दुकान मे जो सामान बिकता है वह बाहर दूसरे दूकान मे नही मिलता है, मगर इसतांबूल एयर पोर्ट पर सब ब्रैंडेड सामान काफी यूनिक और मोखतलिफ देखा।

कोविड-१९ के पहले यह दूनिया का पहला एयरपोर्ट बना था जहॉ दूबई, कतर, सऊदी अरब से औरते और फ़ैमली सुबह मे हवाई जहाज़ से आते थे और दिन भर एयरपोर्ट पर शौपिंग करते और खाना वगैरह खा कर शाम को वापस अपने मूल्क वापस चले जाते थे।

हम ने यूरोप, एशिया, अफ्रिका का कई एयरपोर्ट देखा है मगर हम ने इसतांबूल के तरह ख़ूबसूरत और दुकानें नही देखी है। हम ने कतर का 5-स्टार एयरपोर्ट भी देखा है बहुत बडा और ख़ूबसूरत है मगर दुकानें इसतांबूल एयरपोर्ट के तरह नही है। मेरा दो पोस्ट इसतांबूल पर है।