Post of 8th June 2022

जो लोग 2006 मे मिडिल ईस्ट मे रहे होंगे उन को याद होगा डेनमार्क, जहॉ हमारे प्रधानमंत्री पिछले महीना यात्रा पर गये थे। उस ने भी #तेजस्वी सूर्या और #नूपुर शर्मा के तरह बत्तमिज़ी किया था तो उस को माफी मॉगनी पडी।

जनवरी 2006 मे सऊदी अरब और क़तर ने डेनमार्क के बत्तमिज़ी के जवाब मे डेनमार्क के सभी सामान का आयात बंद कर दिया था और सुपर मार्केट ने सभी डेरी प्रोडक्टस हटा दिया था।यहॉ तक के मिस्र और दुबई मे फ्रांस के मौल Carrefour मे भी डेनिश-स्वीडीश कम्पनी के दुध तथा चीज़, मख्खन को हटाना पडा। रोज़ उस कम्पनी का मिडिल ईस्ट मे $1.1 million का सामान बिकना बंद हो गया।

डेनमार्क Novo Nordisk जो दुनिया की सब से बडी Insulin बनाने की कम्पनी थी उस का इनसुलिन मिडिल ईस्ट मे बिकना बंद हो गया।Lego का खेलौना बिकना बंद हो गया।कुछ कम्पनी को सालाना $1.6 billion का घाटा होने लगा।

कम्पनी के लोगो ने “Save Denmark” का स्टिकर (Sticker) बना कर फ्री बांटना शुरू किया मगर यूरोप मे किसी ने डेनमार्क का साथ नही दिया और अंतोगत्वा डेनमार्क को माफी मॉगनी पडी।

———–

#जिन लोगों को डेनमार्क याद नही होगा, उन को अभी के फ्रांस के मैकरौन का हशर याद होगा। फ़्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर जो गंदी हरकत उन्होंने दोबारा करवाया तो फ्रांस को अफ्रिका से निकाल फेंका गया।आज कल राष्ट्रपति मैकरौन हर महीना किसी अफ़्रीकन देश से अपने पूराने पापों और चोरी किये सामानों की माफी माँगते फिरते हैं।

जो लोग समझ रहे हैं कि सरकार या संघीतकार/फ़्रिंज तत्व इस तरह की हरकतें करते रहें गें वह गल्तफहमी मे हैं। इस का बहुत बूरा परिणाम एक साल के अंदर सब को नज़र आ जाये गा।

701 Likes, 44 comments, 97 shares
==========
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman अगर बीजेपी या संघ के लोग यह समझ रहे हैं कि public memory short होती है और लोग भूल जाये गा वह गलत फहमी मे हैं।हिन्दु-मुस्लिम तथा मोग़ल और बाबर के ज़हर को फैला कर लोगो ने देश की अर्थव्यवस्था को बरबाद कर दो नस्ल को बरबाद कर दिया। अभी तो भारतीय बिजनेस मैन इस ज़हर की सज़ा भूगतें गें, चाहे वह अंबानी या अडानी या कोई दूसरे हों।

Mohammad Azher Imam Alig Sir yeh secular with chaddi face sanghi se bhi jydh khatranak hain

  • Mohammed Seemab Zamanज्यादा तर लोग Chuddi-cum-secular हैं क्योकि उन लोगो ने दुनिया को न देखा और न समझा। अपने को ही चाणक्य बताते और समझते रहे।

Sahid Malick आपका पोस्ट रिसर्च पेपर रहता है ईतना डीटेल में मुझे कोई दूसरा लिखने वाला नजर नहीं आया है

  • Mohammed Seemab Zaman, Sahid Malick साहेब, ज्यादा चीज़ तो हम ने अपनी ऑंखो से देखा है और ख़ानदानी पढने की आदत है। रिस्रच भी हम ने बहुत किया है।
  • Sahid Malick, Mohammed Seemab Zaman जितना आप लिखें हैमुझे आपके बारे में ईतना समझ हो चुका है.

Shavez Sheikh आने वाली नस्ल के बच्चे ज़रूर पूछेंगे, एक ही बेवक़ूफ़ को 2 बार किन बेवक़ूफ़ों ने चुना था.

  • Mohammed Seemab Zaman आने वाली नस्ल शर्मिंदा हो गी और वह यह स्वाल नही पूछे गी। याद है न मेरा 2019 का “वन्स मोर…….” साथ मे हम यह भी वजह बताते थे जो देश को ले डूबा वही भूगते।आम लोग या देश तो बाद मे भूगते गा मगर आज यह वन्स मोर… भूगत रहे हैं।यह तो तीस साल के हिन्दु-मुस्लिम के ज़हर का PhD award हुआ है। अभी तो बरबाद अर्थव्यवस्था और चीन के विस्तारवादी नीति का दूसरा D.Litt award होना बाक़ी है।
  • Shavez Sheikh, Mohammed Seemab Zaman याद है सर आपकी कम जायदा सब पोस्ट याद है सर और सर अब तो विश्वगरु देश में जो भी होता हैं देख कर मज़ा अता है क्योंकि ये करते कुछ है हो कुछ जाता हैं.

Parmod Pahwa जल्द ही अपना वाला भी अजान पुकारेगा देखते रहिये.

Parmod Pahwa

May be a Twitter screenshot of text that says "PT Press Trust of India @PTI_News @PTI Narendra Modi govt has made all sections of society, including minorities, partner in peace, prosperity: Minority Affairs Minister Mukhtar Abbas Naqvi 6:53 AM. 6/8/22 PTI_Tweets 54 Retweets 76 Quote Tweets 707 Likes"