Post of 16 November 2022

दो दिन से चल रहा बाली मे G20 सम्मेलन समाप्त हो गया।मेरा कहना है यह G20 सम्मेलन नही था बल्कि यह बाईडेन और शी जिंपिंग का G2 सम्मेलन था।इस कान्फ्रेंस मे रूस के पुटिन और ब्राजील के बोलसेनारो शरीक नही हुऐ।

बाईडेन और शी के बीच 3.5 घंटा बात हुआ।बाहर आकर बाईन ने कहा अब चीन और अमेरिका मे “नया शितयुद्घ” नही होगा।1960 के कालखंड मे अमेरीका और सोवियत रूस के बीच उत्पन्न तनाव को शीत युद्ध कहा जाता था।

मेरा भी कहना है कि सोवियत संघ-अमेरिका के तरह चीन-अमेरिका का शितयुद्ध नही होगा क्योकि चीन और अमेरिका का संबंध पति-पत्नी का है, तीन तिलाक किसी दूसरे देश के कारण नही हो सकता है।

चीन और अमेरिका दोनो देश एक दूसरे से आर्थिक तौर पर निर्भर हैं और पिछले साल दोनो देश के बीच $600 billion का ट्रेड हुआ था।चीन-अमेरिका सैन्य आदान-प्रदान करते हैं।चीन के बेल्ट और रोड योजना से अफ्रिका, मिडिल ईस्ट, सेन्ट्रल और दक्षिण एशिया के देश चीन के मित्र हो गये हैं।सोवियत संघ का अमेरिका, यूरोप या मिडिल ईस्ट से कोई दोस्ती या आर्थिक संबंध नही था।रूस कभी भी दुनिया का आर्थिक शक्ति नही रहा मगर आज अमेरिका और चीन दुनिया की दो बडी अर्थव्यवस्था ($40 trillion) है।

शी जिंपिंग से सभी नेताओ ने बात किया या हाथ मिलाया।फ्रांस के मैकरोन ने शी से मुलाकात कर आपसी ट्रेड को बढाने तथा सिविल न्यूक्लीयर पलांट पर दुनिया मे साथ काम करने का प्रसताव दिया।

#नोट: G20 का ज़िरो ग़ायब हो गया केवल G2 रह गया।बाक़ी नेता आये-गये, खाया-पिया, हाथ मिला कर, खाली चले गये।
=============
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman अमृत काल मे भारत को पाकिस्तान से बात कर द्विपक्षिय मामला को आपस मे अब हल करना होगा ताकि चीन को हम काबू कर सकें।अमेरिका भारत को कभी दूसरा चीन नही बनाये गा, एक चीन बना कर वह खुद बरबाद हो गया।

Shehaab Zafer सुना है कि अमरीका ने चीन को सुपर पावर का दर्जा दे दिया है. बाइडेन ने कहा “हम दोनों सुपर पावर देशों की जिम्मेदारी बड़ी है, इसके अलावा बाइडेन ने ये भी कहा कि परमाणु बमों का कभी इस्तेमाल नहीं हो शी जिनपिंग ने भी इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और दुनियाभर में चीन के निर्माण और रचनात्मक कार्यों को जारी रखने की बात कही!अगर ऐसा है तो शायद यही वो पावर सेंटर शिफ्ट है जिसका जिक्र आप करते थे सर !

  • Mohammed Seemab Zamanबाईडेन ने मान लिया चीन मेरा competitor है और दोनो सुपर पावर हैं। अब फिर से दोनो देश military cooperation and communication शुरू करें गें।

Parmod Pahwa लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि मीटिंग के तुरंत बाद रूसी विदेशमन्त्री सरग़ई लवारोफ़ ने रुस चीन संबंधों की प्रगाढ़ता पर बयान दिया. जैसी उम्मीद थी वैसे ही रुस ने यूक्रेन पर कार्पेट बॉम्बिंग करके उसे अंधेरे में डुबो दिया और कुछ मिसाइले पोलैंड में भी गिरा कर संदेश दे दिया. लेकिन महान हिंदू राष्ट किधर है ? तेज़ी से आर्थिक बदहाली की तरफ़ बढ़ रहा है और दोनों ताक़तें भी यही चाहती है.केक काटो और अपना अपना हिस्सा लेकर मौज करो ( 47 again )

  • Mohammed Seemab Zaman, Parmod Pahwa साहेब, हम ने दो दिन बाद आज पोस्ट किया है, G20 को दो दिन दुनिया के हर चैनल पर देखा। बाईडेन का प्रेस कांफ्रेंस live सूना। बहुत अफसोस हुआ कि ओबामा-ट्रम्प ने आठ साल Quad का झाँसा दे कर हम लोगो को बेवक़ूफ़ बना दिया और वह चीन का फिर #दोस्त हो गया। ओसट्रेलिया ने कल शी से बात किया, शी जिंपिंग खाना खा कर जा रहे थे तो अपने प्रधानमंत्री कुर्सी से उठ कर जाकर उन से मिले, सब लोग देखते रहे। बहुत अफसोस हुआ, एक पाकिस्तान और उर्दु नाम के चक्कर मे आजादी का पचहत्तर साल आठ साल मे इन लोगो ने बरबाद कर दिया।सही लिखा (47 again).

Baasit ALi Hasan बहुत बदलाव की उम्मीद थी. पर ये दोनों आपस में सुलह मशविरा करके बैठ गये

  • Mohammed Seemab Zaman बदलाव हो गया, अगले साल से बदलाव देखये गा। यह तो यह दोनो ने आपस मे किया है, मगर चीन लम्बा खेल खेले गा।