Post of 29 January 2023

एस जयशंकर, विदेश मंत्री जो राजनीतिज्ञ से राजनीतिक हो गए “वह अब नींद से जाग गये”

कल जयशंकर साहेब ने अपनी किताब “The Indian Way: Strategies for the Uncertain World” के मराठी संस्करण के विमोचन के अवसर पर कहा कि विदेशी मीडिया “क्रिसचन राष्ट्रवादी” नहीं लिखता है मगर भारत की सरकार को “हिन्दु राष्ट्रवादी” सरकार लिखता है (लिंक कौमेंट में पढ़ें).

यह चालीस साल career diplomat रहे मगर जब यह राष्ट्रवादी सरकार में विदेश मंत्री बने तो यह बात क्यों बोले? क्या भारत की विदेशनीति फेल कर गई?

जयशंकर साहेब चीन में चार साल राजदूत रहे, अमेरिका में भी ओबामा के समय राजदूत रहे, राष्ट्रवादी सरकार मे 2015 से विदेश सचिव रहे, 2019 से विदेश मंत्री हैं।इन्होंने अपनी चालीस साल के नौकरी में क्या कूटनीति किया जो आज चीन विस्तारवादी हो गया, ब्रिटिश विदेश विभाग ने बीस साल पूराना वीडियो प्रेस में डाल दिया, एक इस्राईल ड्राइवर हिंडेनबर्ग रिपोर्ट लिख कर भारतीय पुँजी बाज़ार, बैंकों को डूबा कर भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।

इतना कुछ जयशंकर साहेब के विदेश मंत्री रहते हुआ मगर दुनिया का कोई देश मेरे पक्ष में कुछ नहीं बोला।चीन हमारे अरूनाचल प्रदेश मे अखण्ड भारत का नाम-पता बदल चूका मगर न अमेरिका कुछ मेरे पक्ष मे बोल रहा है न यूरोप।आज हालत यह है कि हम दुनिया मे अकेले हो गए।

जयशंकर साहेब आप ने undiplomatic बात कह दी, जो आप जैसे दुनिया देखे, अनुभवी राजनीतिज्ञ को नहीं बोलना चाहिए था क्योंकि हमारे आदरणीय विश्वप्रख्यात दार्शनिक मोहन जी कहते हैं कि भारत में रहने वाला प्रत्यक आदमी “हिन्दु” है।क्रिसचन अपने को “क्रिसचन राष्ट्रवादी” नहीं कहते हैं मगर आप है कि अपने को ”हिन्दु राष्ट्रवादी” कहते थकते नहीं और गौरव महसूस करते हैं।जो आप कहते हैं, वही विदेशी मीडिया भी आप को कह रहा है।

जयशंकर साहेब कभी फ़ुरसत में उर्दू नाम वाले बुद्धिजीवियों के घर आप लोग शाम में जा कर चाय पिया किजये वह आप को कूटनीति और सियासत समझा देंगें क्योंकि वह 1876 से पश्चिमी देशों को झेल रहे है, मगर आप के तरह कभी नहीं बोले।

जयशंकर साहेब और हिन्दु राष्ट्रवादी सरकार को Syed Imran Balkhi साहेब का एक शेर नज़र है,

“सतहे आब के आगे इक जहॉने तिलस्म है बिल्क़ीस
जो पायेंचा उठाया तो तेरा यह ताज व तख़्त जाये गा”।

“سطح آب کے آگے یک جہانے طلسم ہے بلقیس
جو پایچا اٹھایا تو تیرا یہ تاج و تخت جاے گا” (عمران بلخی)

https://www.ndtv.com/india-news/they-wont-say-christian-nationalist-government-s-jaishankar-jabs-foreign-newspapers-3732448?fbclid=IwAR1mP_Yd0k8w3FPdVr9bfICSKTx4uLHwBEgz9Ty4StsCgKS1hXXs-44AWOg#pfrom=home-n