Post of 16 July 2023
आज रविवार को जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने सऊदी अरब, यूएई और कतर का दौरा शुरू किया और जद्दह पहुँचे। 2020 के बाद किसी जापानी नेता का यह सऊदी अरब का पहला दौरा है।
इस दौरा की महत्वपूर्ण उपलब्धि, किशिदा और प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दुर्लभ-पृथ्वी धातुओं (rare-earth metals) को विकसित करने के लिए संयुक्त निवेश पर हस्ताक्षर करे गें जिस के तहत जापान और सऊदी अरब किसी तीसरे देश मे संयुक्त निवेश कर प्रमुख खनिजों को प्राप्त करें गें।
किशिदा ने कहा कि जापान सऊदी अरब के साथ मिल कर हर क्षेत्र में काम करना चाहता है।किशिदा के इस यात्रा का उद्देश्य जापान का मीडिल ईस्ट के सभी देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों मे ख़ास कर ऊर्जा, विदेश नीति था ग्रीन टेक्नॉलजी मे संबंधों को विकसित करना है।
किशिदा के साथ जापानी व्यवसायियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी उनके इस मीडिल ईस्ट की यात्रा में शामिल है जो Saudi-Japan Vision 2030 शिखर सम्मेलन में भाग ले गें और जापानी कंपनियों के सऊदी अरब, यूएई तथा कतर मे निवेश के अवसर तलाश करे गें।
रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद जापान को ऊर्जा आपूर्ति संबंधी चिंताएं पैदा हो गई हैं और किशिदा इस को मीडिल ईस्ट से उत्पादन बढ़ा कर तेल बाज़ार मे स्थिरता लाने का आग्रह करे गें।
जापान को सऊदी अरब, यूएई और कतर जापान के कुल तेल की ज़रूरत का 80% से अधिक की आपूर्ति करता है जिस मे सऊदी अरब 40.68% आपूर्ति करता है।
2022 में, सऊदी अरब और जापान ने स्वच्छ हाइड्रोजन और अमोनिया ईंधन के क्षेत्र में आपसी सहयोग के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था और इस वर्ष अप्रैल में, सऊदी अरब ने जापान को “ब्लू अमोनिया” का पहला जहाज़ भेजा है।
किशिदा आज सऊदी अरब के यात्रा के बाद कल सोमवार 17 जुलाई को यूएई जायें गें और अंत में 18 जुलाई को कतर की यात्रा करें गें।
#नोट: किशिदा के सऊदी अरब, यूएई और कतर के तीन दिन के दौरा के साथ साथ तुर्की के राष्ट्रपति अरदोगान 17-19 जुलाई को यूएई, कतर और सऊदी अरब का अहम दौरा करे गें। कहा जा रहा है कि यूएई तुर्किया मे $30 billion का निवेश करें गा, कतर-तुर्की एक साझा चिप्स बनाने की कम्पनी खोले गें और तुर्की-सऊदी अरब सैन्य हथियार बनाने की कम्पनी खोले गा।
“आश्चर्यचकित हो कर आँख मत मलिए”