Post of 20 March 2022

कल जापान के विदेशमंत्री हयाशी तुर्की मे थे और तुर्की के रूस-यूक्रेन लडाई मे निष्पक्ष रह कर शांति वार्ता की सराहना किया। हयाशी ने तुर्की के विदेशमंत्री से अफगानिस्तान, रूस, यूकरेन, चीन और नौर्थ कोरिया पर बात किया।

जापान के विदेशमंत्री ने तुर्की मे 2023 मे Turkish-Japanese University of Science and Technology खोलने का एलान किया और मेरिटाईम और अंतरिक्ष टेकनौलोजी एक दूसरे से सहयोग करने पर समझौता किया।

आज रविवार को वह यूऐई जाकर विदेशमंत्री से मिले गें और तेल तथा गैस की आपूर्ति को सुदृढ़ करें गें।जापान जिस की आबादी 12 करोड है दुनिया मे तेल खपत करने वाला चौथा उपभोक्ता है।जापान रोज 40 लाख (4 million) तेल दुनिया से ख़रीदता है।

अमेरिका तकरीबन रोज 2 करोड बैरल (20m) तेल खपत कर पहले नंबर पर है, और चीन 1.2 करोड बैरल (12m) खर्च कर दूसरे नंबर पर है।भारत जिस की आबादी 130 करोड है वह दुनिया मे रोज़ 45 लाख बैरल (4.5m) ख़रीदता और खपत करता है जो दुनिया के तेल खप्त का 4.6% है और सरकार हम लोगो को विश्वगुरू का खवाब देखती और देखाती है।

कल जापान के प्रधानमंत्री किशदा भारत मे चीन, रूस, यूक्रेन पर बात कर हमारे आठ साल के “कुऑ के मेढक” वाली विदेशनीति का पोल खोल दिया और वादा किया के वह $45 billion पॉच साल मे निवेश करें गें।

जापान और भारत की आबादी मे दस गुणा का अंतर है मगर तेल/उर्जा की खपत तकरीबन दोनो देश बराबर हैं (40-45 लाख बैरल प्रति दिन).

आज के ही दिन एक साल पहले हम ने “कुऑ का मेढक” एक पोस्ट किया था और आज भी मेढक कुऑ ही मे है और #हेजाब हटा कर सौ साल की सोंच के तरक्की का नाटक रच रहा है।