Post of 2nd October 2023

बिहार में गॉधी जयंती के शुभ-लाभ पर घर्म और जातीय जनगणना के आंकड़े आज प्रकाशित हो गये।

हिन्दु की आबादी 82% है और मुस्लिम आबादी 17.7% है और बिहार विधान सभा मे कुल 243 विधायक हैं जिस मे अभी केवल 16 विधायक मुस्लिम है?

*बिहार विधान सभा मे कुल 243 सीट है जिस मे अब हिन्दु को प्रतिशत अनूसार 199 और मुस्लिम को 44 सीट मिलना चाहिये।

*अनुसूचित जाति (SC) की संख्या लगभग 19.65% है जिस के अनूसार उन को 199 हिन्दु सीट मे 38 विधायक होना चाहिये।बिहार मे अभी 38 सीट SC का आरक्षित है, यानि की यह जनगणना बिल्कुल सही है।

*अनुसूचित जनजाति (ST) की संख्या 1.68% है और इन को 161 (199-38) सीट मे 2 विधायक होना चाहिये। अभी बिहार मे ST जाति का 2 सीट सुरक्षित है, यानि की यह जनगणना बिल्कुल सही है।

*अनारक्षित केवल 15.5% हैं, उन को 159 (199-40) मे केवल 25 विधायकी मिलनी चाहिये। इस मे ब्राह्मण (3.66%), राजपूत (3.45%), भूमिहार (2.86%) हैं।

*बचा 134 (159-25) सीट जो पिछड़ा वर्ग और अत्यन्त पिछड़ा वर्ग को मिलना चाहिये। इस मे यादव (14%), कुर्मी (2.87%), वैश्य, कोयरी आदि हैं।

#नोट: भारत सरकार से अपील है पूरे देश में जातीय जनगणना करायें या ग़ज़वा-ए-हिन्द करवाये।
============
Post of 2nd October 2023

यह हैं कांग्रेसी नेता राहुल गांधी, जो जातिगत जनगणना पर 90 सचिवों में से 3 OBC पर मातम कर रहे है।

राहुल गॉंधी को तो मातम करना चाहिये था कि दस साल से एक मुस्लिम मंत्री केन्द्र में नहीं है, चीन ज़मीन क़ब्ज़ा कर रहा है, राज्य का नाम-पता बदल रहा है और संघ के लोग हम लोगों को विश्वगुरु होने का सपना देखा रहे हैं।

पिछले 75 साल मे देश में यह कांग्रेसी और बीजेपी दंगा करा करा देश का GDP नहीं जलाती तो आज भारत चीन से ज़्यादा विकसित होता। जब देश विकसित होता तो यह जात-पात ख़त्म हो जाता, हर किसी को नौकरी मिलती या हर कोई रोज़गार कर खुश रहता।

जब तक हिन्दु-मुस्लिम होगा, मंडल-कमंडल होगा देश कभी तरक़्क़ी नहीं करें गा और जात-पात का विकास होता रहेगा।

राहुल गांधी समाज में आप लोग हिन्दु-मुस्लिम दंगा कर GDP जलाना बंद करें, नफ़रत फैलाना बंद करें, तब ही ज़ात-पात ख़त्म होगा, घड़ियाली आंसू बहाना बंद किजये।

May be an image of 1 person and text that says "Rahul Gandhi @RahulGandhi बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC SC ST 84% हैं| केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं! इसलिए, भारत के जातिगत आंकडे जानना ज़रूरी है| जितनी आबादी, उतना हक़- ये हमारा प्रण है| Translate post 3:47 PM 02 Oct 23 589K Views 7,589 Reposts 661 Quotes 23.1K Likes"


============
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman यह जो हम ने analyse किया है, यह सच्चाई है। यह कोई नही बोल रहा है कि मुस्लिम 17.7% है और दूसरे जैन, बुद्ध, सिख, क्रिसचन वह सब मिला कर 1% हैं।
टीवी पर लोग मंडल-कमंडल कर के दूसरा रूख देगा। यह मंडल हिन्दु समाज का झगडा है क्योकि इस सर्वेक्षण से यह पता चला कि OBC 63% है। SC & ST का तो पहले से ऑकडा मौजूद था और उन को आरक्षण मिल रहा है। जो इस सर्वेक्षण ने यह साबित किया कि SC/ST को 40 सीट से फाजिल नही मिलना चाहिये।
इस पोस्ट को शेयर किजये ताकि सच्चाई लोगो को पता चले।

Mohammed Seemab Zaman #अब राम बिलास पासवान और माँझी को मुस्लिम टक्कर दे गा। राम बिलास और मॉंझी मुस्लिम वोट लेकर केंद्र में मंत्री और राज्य मे मुख्यमंत्री बन गये मगर कभी दंगा मे मुस्लिम समाज का सहयोग नहीं किया, चुप चाप किनारे खड़े रहे।
इस जातिगत जनगणना से SC & ST का समाज मे ज़ोर कम होगा। सब को सब की ज़रूरत महसूस होगी।
#इस जातिगत जनगणना से अब “सब का साथ ज़रूरी होगा और सब का विकास होगा”, देश उन्नति करें गा। जय अल हिन्द।

  • Mohammed Qasim, Mohammed Seemab Zaman सर हैरत होती है कि मुस्लिम सिर्फ 17 प्रतिशत हैं।हमें लगता था बिहार उत्तर प्रदेश बंगाल जैसे स्टेट में कम आज कम 25 प्रतिशत होंगे.
  • Abdul Bari क्या यह सिस्टम में मौजूद 3% की Monopoly को तोड़ पाएगा और सब को बराबर भागीदारी मिलेगी यह अपने में एक बहुत बड़ा
  • Mohammed Seemab Zaman नहीं तोड़ पाये गा, ग़ज़वा-ए-हिन्द करा देगा।

Kamil Khan जब 100% आरक्षण होगा तो मुस्लिम को भी उनका हक़ मिलेगा

  • Parvez Ahmed, Kamil Khan nahi milega kyuki dharm ke adhar par nahi balki sc st obc general ews ke hisab se haq diya jayega.

Tur Khan अब मुस्लिमों को क़ौरमे की देग से बाहर भी देखना होगा। अपने लिए संख्या के अनुपात में सीटें आरक्षित करानी होंगी। वरना 16 से 6 और 6 से 0 कब होंगी पता भी नही चलेगा। बिन रोए तो माँ भी बच्चे को दूध नही पिलाती है (अपने यहाँ एक मिसाल है )

Salim Khan गज़वा ए हिंद बहादुर शाह जफर की सर परसति में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ ऐलान था ना जाने किसने पिछले कुछ सालों से आज के दौर में इसे घोषित किया है और वो भी यहां के अल्पसंख्यक समाज पर थोप दिया गया है। हमें तो संघीतकारी सोंच का पैदा किया गया भय लगता है जोकि बहुसंख्यक समाज पर हावी किया गया लगता है।

शमीमा शमीमा, Mohammed Seemab Zaman सर आपकी ज्यादातर पोस्ट पर गैर मुस्लिम आते है आप ने कभी नोटिस किया है की कभी कभी देश के मुस्लिम के पक्ष में पोस्ट करते है तो आपके पोस्ट पर एक भी गैर मुस्लिम नही आते ऐसा क्यूं???

  • Mohammed Seemab Zaman हम ने हमेशा सच्चाई लिख कर अपनी बात रखी। कभी हिन्दु-मुस्लिम Biased नज़रिया से नही किया। पढ तो सब लोग रहा है और सच्चाई भी समझ रहा है।

Fauzan Amanat बिहार के आंकड़े अब स्पष्ट हैं.

✅बिहार की आबादी में
ओबीसी+ईबीसी की हिस्सेदारी 63.13% है.
ऊंची जातियां 15.52%
63.13% ओबीसी आबादी को 30% (ईबीसी के लिए 18% और ओबीसी के लिए 12%) आरक्षण मिलता है।
15.52% सवर्णों को 10% आरक्षण मिलता है.

एम एम हयात बिहार के जातिगत जनगणना के आंकड़ों से साफ पता चलता है कि आखिर कुंवा ठाकुर का ही क्यों होता था