Post of 11 Nov 2023

नीचे अमेरिका के जलवायु परिवर्तन के ज़ार जॉन केरी का आज Singapore Economic Forum में जलवायु पर रोना सून लिजये।

आज सिंगापुर में जॉन केरी ने बलूमबर्ग के पत्रकार हसलिंडा अमीन को एक साक्षात्कार में कहा है “मॉ प्रकृति” (Mother Nature) हम लोग पुकार के कह रही हैं कि अगर जलवायु परिवर्तन पर अभी दुनिया काम नहीं करे गी तो बहुत देर हो जाये गा। लोगों को खाने को नहीं मिले गा, वित्तीय बाज़ार में संकट पैदा हो जाये गा….

जॉन केरी अमेरिका के जलवायु मंत्री हैं मगर अभी अमेरिका ग़ज़ा मे लाखों टन बम से बारूद गिरा कर जलवायु बर्बाद कर रहा है वह इन को नज़र नहीं आ रहा है।रूस-यूक्रेन लड़ाई में यही अमेरिका और रूस हज़ारों बम गिरा कर खेत और हवा प्रदूषित कर दिया मगर केरी को नज़र नहीं आ रहा है।

केरी का रोना दुबई मे #Cop_28 में देखये गा कैसा “मॉ प्रकृति” का रोना रोएँगे मगर मिडिल ईस्ट कोई ध्यान नहीं दे गा क्योंकि सऊदी अरब ने तेल से Green Ammonia बना दिया और गैस को अरब दुनिया या क़तर पहले ही 1992 से LNG (तरल गैस) बना कर बेच रहा है।

आज शुक्रवार को सऊदी अरब मे “अफ़्रीका सम्मेलन” हो रहा है और कल Arab League की मीटिंग है जिस में कुछ अफ्रीकी नेता रह जायेगें और उस के बाद रविवार को OIC की मीटिंग होगी जिस में ईरान के राष्ट्रपति भी भाग लेने रेयाद जा रहे हैं।

#नोट: केरी या संयुक्त राष्ट्र के गुटरेस का दुबई Cop 28 मे रोना कोई नहीं सूने गा क्योंकि ओमान में अमेरिका के राजदूत ने कल राष्ट्रपति बाईडेन को Cable भेज कर कहा है कि इसराइल-प्रतिरोधी ताक़तों के बीच संघर्ष के कारण “अमेरिका अगले एक दशक के लिए अरब वर्ल्ड को खो दिया” क्योंकि अरब दुनिया अमेरिका को biased and dishonest actor देख रही है।अमेरिका पक्षपात कर रहा है जिस के कारण चीन से लेकर यूरोप तक अपना मित्र खो रहा है।