Post of 4th September 2023

अमेरिका के राष्ट्रपति बाईडेन ने कहा वह बहुत “निराश” है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत में शनिवार से शुरू होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहे है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह अपने चीनी समकक्ष से मिलने के बहुत इच्छुक हैं और उन को उम्मीद है कि नवंबर में वह अमेरिका के शहर सैन फ्रांसिस्को मे हो रहे एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) के नेताओं की बैठक मे शी जिनपिंग से ज़रूर मिले गें।चीन ने भी इस की पुष्टि किया है कि शी APEC की बैठक मे भाग लेने अमेरिका जायें गें।

बाईड़ेन ऐडमिनिस्ट्रेशन के लोग पिछले एक महीना से दिल्ली मे शी-बाईड़ेन के बीच अलग से एक बैठक कराना चाह रहे थे मगर चीन चुप था।पिछले हफ़्ता चीन ने यह बात अमेरिकी अधिकारीयों को बता दिया की चीन के राष्ट्रपति भारत नहीं जाये गें और उन के स्थान पर चीन के प्रधान मंत्री ली कियांग भाग लेंगे।

अब भारत में हो रहा यह G20 सम्मेलन एक वैश्विक सम्मेलन न होकर “पश्चिमी नेताओं” का सम्मेलन हो कर रह जाये गा क्योंकि दुनिया के बड़े नेता पुटिन और शी भाग नहीं ले रहे हैं।

#नोट: G20 इंडिया शिखर सम्मेलन मे बंदरों को भाग नहीं लेने के लिए नई दिल्ली के पार्कों में बंदरों को डराने के लिए लंगूर का आदमकद कट-आउट लगाया गया है। नीचे तस्वीर देखे जो दुनिया में छपा है कि भारतीय अधिकारियों ने “बंदर-पुरुषों” की टीमों को काम पर रखा है और रोकने के लिए कटआउट लगाए हैं।

लगता है शी जिनपिंग बहुत डरपोक है, वह बंदर के डर से भारत नहीं आ रहे हैं!

May be an image of text that says "A life-size cut-out of gray langur is displayed to scare away monkeys at park in New Delhi on August 30, 2023, ahead of the G20 India Summit.- Indian officials preparing for the G20 summit next week have hired teams of "monkey-men" and erected primate cutouts to deter marauding monkeys from munching on the floral displays laid out for global leaders. (Photo by Arun SANKAR AFP)"