25-11-2020 post

आज तुर्की के अखबार ने “अटल टनल” (9 कि० मी०) जो भारत के रोहतॉग पास को जोड़ता है कहा की यह दुनिया की सब से बड़ा टनल है।इस टनल को तुर्की की ईलौकट्रेनक कम्पनी ने इलेक्ट्रिो मेकेनिकल, सौफ्टवेयर तथा घोडा के नाल (Horse shoe) का इंफ़्रास्ट्रक्चर बनाया है (लिंक कौमेंट मे)।

हम यहॉ लोगो को बताते चले सितंबर 2019 मे यूएनओ सम्मेलन के बाद मोदी जी आरमेनिया के प्रधानमंत्री से नयूयोरक मे मिले थे क्योकि उस को तीस साल से तुर्की से झगडा है।तुर्की के राष्ट्रपति अरदोगान ने कशमीर के 370 पर अगस्त 2019 मे अमानवीय कर्फ़्यू पर कुछ कहा था।

सितंबर से 44 दिन चली लडाई मे आरमेनिया की फौज नगोरनो काराबाख मे सरेंडर कर गई। नीचे की तस्वीर देखे जिस मे आईजरबाईजान ने आज कलबाजार (Kalbajar) मे झंडा फहराया है। दिसंबर मे सारा नगोरनो काराबाग आईजरबाईजान का हो जाये गा। हरे हिस्सा मे रूस और तुर्की की फौज पॉच साल रहे गी।

यहॉ हम लोगो को बताते चले तुरकी की आबादी 8 करोड है और भारत की आबादी 120 करोड है। तुर्की वह वाहिद क़ौम है जिस ने सैकडो साल एशिया-अफ्रिका-यूरोप मे राज किया है जिस को 1923 से दुनिया भूल चूकी थी। आज वह फिर हज़ारों बंदिश के बाद दुनिया मे एक ताकत बन कर सामने आ गया।

तुर्की के इसतांबूल शहर मे 130 मूलक के हर धर्म के लोग रहते हैं। इसतांबूल यूरोप और एशिया का संगम है।(आज हम मालदीप जिस की आबादी 5 लाख है पर एक पोस्ट करे गे)