22 August 2022
जापान मे सरकार नई पीढ़ी को ज्यादा शराब पिने को कह रही है क्योकि सरकार को 2020 मे केवल 2% शराब से टैक्स मिला है, पहले यह 3% था। जापान मे बडी शराब की दूकान बंद हो रही है क्योकि नये पीढ़ी (20-39 साल उम्र) के लडका-लडकी शराब नही पिते हैं और बूढ़े लोगो ने भी पीना छोड दिया है।जापान मे एक व्यक्ति साल मे औसतन 8 लीटर शराब पिता है, जबकि चीन मे 7.2 लीटर और इंगलैड मे 11.4 लीटर शराब पिता है।
केजरीवाल की सराकर आठ साल से दिल्ली मे हैं, कोरोना ने इस सरकार के स्वास्थ केन्द्र के डिंग मारने का क़लई खोल दिया।कोरोना से शिव सेना के बम्बई मे सब से ज्यादा लोग मरे और दूसरे नम्बर पर दिल्ली रहा।
केजरीवाल ने दिल्ली मे शराब की सरकारी दूकान का ठेका प्रावेट लोगो को दे दिया ताकि केजरीवाल सरकार का जीडीपी बढे।नतीजा हुआ 25-28 फरवरी 2020 मे शराब पी कर लोगो ने “नमस्ते ट्रम्प” के सामने दंगा कर करोड़ों रूपया का GDP जला दिया।सरदार जी का 50 लाख का Maruti Suzuki का शोरूम जल कर राख हो गया मगर केजरीवाल ने दंगा नही रोका और न राजपूत सिसोदिया जो अपने को राणा का वंश कहते हैं उन का प्रताप का ख़ून खौला।यह सरकार कौन काम की जो राजधानी मे राष्ट्पति ट्रम्प के सामने #शांति नही रख सकी।
सिसोदिया ने दिल्ली मे शराब आम कर दिया और अब पढ़ी लिखी औरतें भी दिन मे शराब पी कर #चौकिदार को गाली देने लगीं।शर्म करो केजरीवाल तुम स्कूल की पढ़ाई का डिंग हॉक रहे हो और The New York Times का हवाला देकर अपनी पीठ थपथपाते हो मगर शराब बेच कर महिलायो को अभद्र बना दिया।
केजरीवाल और सिसोदिया शराब बेच कर स्कूल नही बनाओ बल्कि महिलाओं के लिए जापान के तरह दिल्ली मे “सुंदर रंगीन पिशाब खाना” बनाओ, ताकि यूरोप और वाशिंगटन पोस्ट की महिला जो दिल्ली मे पर्यटक और पत्रकार बन कर टूरिस्ट बस या कार मे घूमती है वह साफ पिशाब खाना इस्तमाल करे, आठ घंटा अपना पिशाब नही रोके।हम को यूरोप मे पढ़ी लिखी औरतो ने कहा है कि भारत घूमने जाओ तो 8-10 घंटा पिशाब रोकना पडता है, पानी नही पिते है कि पिशाब न हो।
#केजरीवाल_सिसोदिया नीचे टोक्यो के latest toilets की तस्वीर देखो।मोग़ल दिल्ली मे बहुत सा महल बना कर चला गया है, तुम उसी से पैसा कमाओ पिशाब खाना बना कर मगर बिहार के तरह शराब बंद करो। #चौकिदार तो कहीं पर खडा खडा पिशाब कर लेगा मगर औरत/लडकी कहॉ करे गी?