Post of 10th September 2022

आज 10 सितम्बर 2022 को यह घोषणा, Proclamation of Privy Council द्वारा कर दिया गया कि यूनाईटेड किंगडम के राजा चार्ल्स हो गऐ।आज दुनिया मे सभी देशो को इस की सूचना दे दी जाये गी।

70 साल बाद अगले दो साल यूनाईटेड किंगडम मे क्यून एलिज़ाबेथ की तस्वीर पौंड स्टर्लिंग से हट जाये गा और किंग चार्ल्स की तस्वीर आ जाये गी।अभी यूके मे 4.5 billion currency बाजार मे हैं जिस की किमत तकरीबन £80 billion है।दो साल मे 4.5 billion करेंसी को बदल दिया जाये गा।

इसी तरह से डाक टिकट, पास्पोर्ट और पोस्ट ऑफ़िस तथा औफिस सब जगह नाम और तस्वीर या लिखावट Her Majesty The Queen को बदल कर His Majesty The King कर दिया जाये गा और मोहर पर ER के बदले CR लिखा जाये गा।

राष्ट्रीय गान बदल कर “God save the King” हो गया, पहले यह “God save the Queen” था।
=============
Some comments on the Post

Jamshed Jamshed किंग, ये नाम असल डेमोक्रेसी के लिए ही बनाया गया था शायद…

  • Mohammed Seemab Zaman, Jamshed Jamshed साहेब, यह डेमोक्रेसी ही कहिये। Privy Council मे अभी 700 लोग हैं, जिस मे भारत common wealth की वजह कर है। मगर आज सिर्फ 200 लोगो को बोलाया गया। 1536 से यह कौनसिल है, उस वक्त शायद 40 लोग थे।सऊदी अरब या दूसरे बादशाहत मे भी इसी तरह की committee है। मगर अब ज्यादा तर जगह Parliament भी हो गया है।
  • Kamran Rafiq, Jamshed Jamshed दुनिया को डेमोक्रेसी के नाम पर बेवकूफ़ बना दिया।
  • Jamshed Jamshed, Mohammed Seemab Zaman भाईजान शुक्रिया…मैंने ये बात आपसे जानकारी के लिए ही पूछी थी क्यूँकि मैं इन जगहों के ज़्यादातर हाकिमों को जब ग़ौर से देखता हूँ, तो मुझे तक़रीबन सभी “अपने अपने अक़ीदों” के बहुत पक्के नज़र आते हैं…ख़ासकर जब इन सबकी प्लानिंग कुछ ख़ास चुनिंदा इलाक़ों के लिए देखता हूँ तब.
  • Jamshed Jamshed, Kamran Rafiq भाई…सीमाब भाईजान की पोस्ट पर जब मैं कुछ लिखता हूँ तब मेरा मक़सद उनसे जानकारी लेना होता है…क्यूँकि यहाँ से मुझे बहुत सटीक चीज़ हासिल होती है…और पूरी गाइडेंस मिलती है.
  • Kamran Rafiq, Jamshed Jamshed भाई सभी का यही हाल है, सर की जानकारी और prediction दोनों ज़बरदस्त है।

Sahaab Ansari Dadda जानकारी का भंडार हो आप सर, शुक्रिया Shakeel Rahman भाई जिनकी वजह से आपसे जुड़ा सर.

Neeraj Singh सर ये तो आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है। इसका मतलब राजा बदलने का भार भी जनता के ही कंधो पर आयेगा।

  • Mohammed Seemab Zaman, Neeraj Singh साहेब हम भी पहले यही समझते थे की जनता के पैसा से यह चलता है, मगर कल पता चला ऐसा नही है। Imperial family से हर साल £1.8 billion revenue सरकार को मिलता है और Queen/King अब income tax भी सरकार को देते हैं।सरकार इन के महल और Queen/King पर केवल £86 million रख रखाओ, बाग़ बग़ीचा, और विदेश जाने आदि पर खर्च करती है। इस से ज्यादा तो कई देश मे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पर खर्च होता है।
  • Neeraj Singh, Mohammed Seemab Zaman सर ये तो राजशाही कायम रखने का समाजवादी मॉडल है। इसमें पूंजीवाद भी खुश और साम्यवाद भी। The Britishers are so genius that’s why they have ruled the world and established their supremacy.अब आज फिर एक बिलकुल नई और अद्भुत जानकारी आपसे प्राप्त हुई।

Parmod Pahwa He may be the last king of this empire. God knows better because Rome to Osmania are now in history books only

  • Mohammed Seemab Zaman I don’t think, it will be the last but God knows better. Queen saw in her whole life decline in Britain but she accepted the new world and accepted the modernity. Roman & Osmania did not bend themselves that is why they finished.I hope Charles & Liz will do best social, economic changes for the UK.

Syed Asman Mustafa Kazmi British Commonwealth में अब मोनार्की को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो सकती है अमेरिकी एकैडिमिया में ये चर्चा तो कई दशकों से चलती रही है लेकिन 2020 के बाद से कुछ प्रोफ़ेसर्स इस पर खूब लिखने लगे हैं जिसके असरात आस्ट्रेलिया कनाडा न्यूज़ीलैंड जमैका बहामास जैसे ब्रिटिश कॉमनवेल्थ देशों में हो सकता है ,अगर किंग चार्ल्स उसी polite attitude का मुज़ाहिरा किए जैसा कि मरहूम मलिका करतीं थीं तब तो ठीक रहेगा वरना इलेक्टेड हेड आफ़ स्टेट की मांग इन देशों में ज़ोर पकड़ सकती है.