1st March 2022

हम को यकीन था कि रूस-यूक्रेन ड्रामा मे यूरोप रूस से compromise कर लेगा क्योंकि यूरोप को रूस 60% तेल, गैस, कोयला देता है। मगर यूरोप अपना नैरेटिव बनाता रहा और पुटिन के बात “demilitarisation” & “denazification” को serious नही लिया।

2011 मे बराक ओबामा ने मिडिल इस्ट मे अरब स्प्रिंग से बरबादी शुरू कर यूक्रेन को militarise रूस के खेलाफ करते रहे ताकि वह रूस से लडने के लिए frontline state बने। यूक्रेन ने यूरोप के स्पोर्ट मे 800 फौज इराक़ मे क़त्ल-व-ग़ारत के लिए भेजा था।ओबामा के यूक्रेन को militarise करने के वजह कर रूस ने 2014 मे करिमिया और डॉनबास कब्जा किया मगर उस के बाद बराक ने 2015 के बाद यूक्रेन को NATO देश की तरह लडाई के सामान से लैस कर दिया।

2017 मे ट्र्म्प आ गये और उन्होंने NATO का ख़र्चा बंद कर दिया और यूरोप/जर्मनी को कहा तुम लोग भी ख़र्चा उठाओ।मगर बाईडेन आकर 2021 से “America is back” का नारा लगा कर यूक्रेन को हाईप्रसोनिक मिज़ाईल तक दे दिया जिस से रूस ग़ुस्सा मे इस यूक्रेन ड्रामा को War मे बदल दिया।

इन लोगो ने सख़्त sanctions लगा दिया मगर रूस ने तेल और गैस की आपूर्ति यूरोप को बंद नही किया और न OPEC+ ने रूस को बहिष्कार किया क्योकि दोनो Breach of agreement कर ईरान के JCPOA के तरह भविष्य का अमेरिका बनना नही चाहते हैं।

रविवार को पुटिन ने Nuclear Brigade को रेडी रहने को ऑडर किया तो यूरोप/अमेरिका शांत हो गये क्योकि पुटिन जो बोल रहे हैं वह कर रहे हैं।

इधर ब्लिंकन यूऐई के विदेश मंत्री से तीन बार बात कर चूके, मैकरौन प्रिंस सलमान से बात कर रहे हैं, जॉनसन अलजेरिया से गैस के लिए बात कर रहे हैं, सब लोग Climate Change भूल गया।

उधर कल रात तुर्की रूस के खेलाफ UNO मे आग उगल दिया और बोसफोरस (Black Sea) को जहाज़ के लिए 1936 Montreux Pact लागू करने की बात कर दिया जिस मे रूस के लडाकू जहाज के लिए मोशकिल होगा।

मोखतसर यह के यूरोप-यूक्रेन-रूस-अमेरिका फँस गये हैं और हम यही चाहें गें कि रूस जीते भी और छोटा भी हो ताकि पुटिन Nicholas Tsar II ने हो और रूस USSR न बने।
===============
Translated in English by

Afreen Noor

PUTIN ACTION IS UNLOCKING #OBAMA-BIDEN-BLINKEN CONSPIRACY SINCE 2015 IN UKRAINE: RIYADH-MOSCOW-ABU DHABI (OPEC+) IS GIVING SERIOUS TROUBLE TO WESTERN POWERS

We were sure that Europe would compromise with Russia in Russia-Ukraine drama because Russia gives 60% oil, gas, coal to Europe. But Europe kept making its own narrative and did not take the “demilitarization” & “denazifications” of Putin seriously.

By destroying Ukraine with the Arab Spring in the Middle East, Barack Obama continued to play against Russia to militarise Ukraine so that it would become a frontline state to fight Russia. Ukraine had sent 800 troops to Europe’s sport to Iraq for slaughter. This was the reason why Russia occupied Karimia and Donbass in 2014, but Obama after that Barack fought Ukraine like a NATO country after 2015. Equipped with accessories.

Trump came in 2017 and stopped spending on NATO and asked Europe/Germany to spend too. But Biden came and gave Ukraine hypersonic missiles from 2021 with the slogan “America is back”, which made Russia angry. I turned this Ukraine drama into a war.

These people imposed strict sanctions but Russia did not stop the supply of oil and gas to Europe and neither OPEC+ boycott Russia because both do not want to be a future America like Iran JCPOA by Breach of Agreement.

On Sunday, Putin ordered the Nuclear Brigade to be ready, then Europe / America became calm because Putin is doing what he is saying.

Here Blinken is talking to the UAE foreign minister three times, Macron is talking to Prince Salman, Johnson is talking to Algeria for gas, everybody forgot about climate change.

On the other hand, Turkey opened fire on Russia’s Khelaf UNO last night and talked about implementing the 1936 Montreux Pact for ships to the Bosphorus (Black Sea), which would be difficult for Russian fighter ships. Most likely, Europe-Ukraine-Russia-America are trapped and we would like Russia to win and be smaller so that Putin becomes Nicholas Tsar II and Russia does not become USSR.
===========
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman जलदी बाज़ी मे कोई आदमी इस ड्रामा का नतिजा नही निकालये। अभी दो चार दिन Wait & Watch किजये और एशिया के सुंदर भविष्य का इंतजार किजये। शहद एशिया मे है, सारी मख्खी यहॉ ही आये गी।कल रात से हम यह पोस्ट लिखने को सोंच रहे थे मगर सुबह मे हूथी पर पोस्ट कर दिया।

Jitendra Singh रूस तुर्की के साथ इतने मोर्चो पे था ही, तुर्की ने अमेरिका को खुश करने के लिए रूस के खिलाफ चला गया।

  • Mohammed Seemab Zaman तुर्की अमेरिका (बाईडेन) को खुश नही कर रहा है, वह NATO का सद्स्य है और यूरोप-रूस के बीच important link है।तुर्की के विदेश मंत्री रोज रूस के विदेश मंत्री से बाद कर रहे हैं।

Majid Ali Khan तुर्की ये क्यों किया जबकि रूस से तुर्की के ठीकठाक संबंध हैं

  • Mohammed Seemab Zaman संबंध तो ठीक ही है मगर बहुत से मुद्दा पर तुर्की-रूस एक दूसरे के खेलाफ है। जैसे सिरिया मे रूस आज तक संविधान बन्ने नही दिया, सरब को भी सपोर्ट करता है साथ मे अरमेनिया को भी सपोर्ट करता है। वहुत जगह contradiction है और वह रहे गा भी। इसी सब मौका पर लोग अपना #बोग़ज़ निकाल लेता है। जैसे यूऐई ने अमेरिका की बात UNO मे नही माना तीन बार फोन के बाद भी तो कल रात मे हूथी आतंकी declare हो गये।