Post of 11 March 2020
हार्वे वाईंस्टीन, उम्र 67 साल और चालीस साल से हॉलीवुड के फ़िल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर या कहिये होलीवुड के बादशाह और न्यूयार्क के सोशल सलेब्रेटी रहे। ख़्वाब मे भी आज तक किसी ने सोंचा नही होगा कि वह आदमी आज जेल मे सलाखों के पिछे 23 साल की सज़ा होगी। आज अमेरिका के कोर्ट ने यह फैसला दे कर दुनिया मे #MeToo वालों की निंद उडा दिया है।
हमारे भारत मे एक अकबर दी महान थे जिन के मंत्री का पद चला गया। बहुत सारे बाबा है जो इस तरह के पाप मे नाम आया मगर सारे हारवे वाईंसटीन के सामने बौने हैं।
हेलरी क्लिंटन के राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद अमेरिका मे एक #MeToo की ऐसी वबा उठी के बडे बडे लोग का नाम आने लगा जिस मे ज्यादा तर एक खास क़ौम के लोग का नाम आया। जिस मे वाल स्ट्रीट (Wall Street) के जेफरी ईपिस्टीन (Jeffrey Epstein) भी जेल गये और प्रिंस ऐनडरू के नाम आने के पहले उस ने जेल मे ख़ुदकुशी कर ली।
वाईंस्टीन ने अपने चालीस साल के बादशाहत मे कहा जा रहा है इन का सौ से ज्यादा लड़की/औरतो से रिश्ता रहा। जिस मे 80 औरतों/हिरोईन बनाया ही नही उन को अपने रसूख़ से 80 Oscar (Academy Awards) दिलवाया। जिन हिरोईन से यह संबंध बनाता उस को ओस्कर का वादा करता था और देलवा देता था। इस के सैलेरी पर अमेरिका के मशहूर अखबार और Wall Street Journal मे पत्रकार काम करते थे।
मगर 2017-18 वही औरते इन के खेलाफ अपनी दास्तान बोलना शुरू किया और एक-दो से 40 हिरोईन ने बोल दिया। आज नयूयोरक कोर्ट ने सात केस मे 23 साल की सज़ा दिया। अभी केलोफोरनिया मे दस केस का फैसला बाकी है।
कहा जा रहा है यह तो मुखौटा है, इन के साथ जो दूसरे लाभार्थी (beneficiaries) थे अब उन की निंद हराम हो रही है। यही औरते/हिरोईन उन लोगो का नाम खोलने वाली हैं।