Post of 29th April 2022

पॉच साल बाद तुर्की के राषट्रपति अरदोगान कल दो दिन के दौरा पर जद्दाह पहुचें जहॉ उन की मोलाकात शाह सलमान और शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान से हुई।

पैंडेमिक, यूक्रेन-रूस लडाई के बाद इस बदली दुनिया मे अरदोगान का यह सऊदी अरब का दौरा एशिया मे एक बहुत बडे बदलाव का संकेत है।

कल शाह सलमान और अरदोगान से दो घंटा बंद कमरे मे मिटिंग हुई और फिर अरदोगान प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) से मिले और हाथ पकड कर दोआ दिया।नीचे तस्वीर के बौडी लैंग्वेज को देखये गा कैसे प्रेिंस सलमान खुश दिख रहे हैं।

हम इस पोस्ट पर तुर्की के कोई आर्थीक फायदा पर नही लिखें गें क्योकि अभी तुर्की-सऊदी का ट्रेड $200 million का है जो 2019 मे $3 billion था।यह दौरा भविष्य का तुर्की-सऊदी का strategic partnership की बुनियाद है जो मिडिल ईस्ट-सेंट्रल एशिया-अफ्रिका मे एक नया पावर सेंटर (power centre) हो गा।

एक तो प्रिंस सलमान वालिद के वजह कर उछल ही रहे थे मगर अब तो अरदोगान का दुआओं भरा हाथ उन के सर पर आ गया। प्रिंस सलमान पर अब नज़र रखिये गा।यह अब मिडिल ईस्ट का हिरो हो गये और इस बदली दुनिया मे इस शक्स की अहमियत एक कामयाब नेता की स्थापित हो गई।

#नोट: इस बदली दुनिया मे अब एशिया और अफ्रिका के जिव पौलिटिक्स मे बहुत बडा बदलाव आये गा और जल्द ईरान-सऊदी अरब के विदेश मंत्री भी एक दूसरे से मिलें गें।
—————
English translation by

Afreen Noor Saheba

After five years, Turkish President Erdogan arrived in Jeddah on a two-day visit yesterday where he met King Salman and Prince Mohammed bin Salman.

Erdogan’s visit to Saudi Arabia in this changed world after the pandemic, Ukraine-Russia war marks a major change in Asian geopolitics.

Yesterday, Shah Salman and Erdogan did a closed door meeting for two hours. After meeting with King Salman, Erdogan met Prince Mohammed bin Salman (MBS) and held his shoulder and gave a dua. See the body language of the picture below, how Prince Salman looks happy.

I will not write on any economic benefit of Turkey on this post because Turkey-Saudi trade is currently in 2021 is only worth $ 200 million which was $3 billion in 2019. This visit is the foundation for the future Turkey-Saudi strategic partnership, which will be open a new power center in the Middle East-Central Asia-Africa.

Prince Salman was ruling because of father King Salman, but now Erdogan’s hand with full of blessings came on his head. Now keep an eye on Prince Salman. He has become the hero of the Middle East and in this changed world order and this person has been established as a successful leader.

#Note: In this changed world, there will be a big change in the biopolitics of Asia and Africa and soon the foreign ministers of Iran-Saudi Arabia will also meet each other.
==========
Some comments on the Post.

Mohammed Seemab Zaman गौर किजये गा अरदोगान का बॉडी लैंग्वेज शाह सलमान के साथ।अरदोगान अरबी मे इन लोगो से बात करते हैं इस वजह कर कोई इंट्रप्रेटर नज़र नही आ रहा है। अल्लाह शाह सलमान को लम्बी उमर और सेहत दे।कहा जा रहा है कि आरामको तेल की कम्पनी अब तुर्की के Black Sea मे तेल और गैस निकाले गी जो पिछले साल मिला है। अब बाईडेन के लिए मिडिल ईस्ट मे खडा होना मोशकिल है मगर यूरोप दोस्ती प्रिंस सलमान से बना लेगा क्योकि तेल और गैस की ज़रूरत अगले बीस सील यूरोप को है।मेरा आज का मोहन जी वाला पोस्ट को एक बार ज़रूर पढ़िये गा। दोनो हम नो खास कर साथ साथ पोस्ट किया है जो अमूमन हम एसा करते नही हैं।