Post of 27 February 2025
ओटोमन सल्तनत (1916) के बाद पिछले 100 साल (1920-2020) से कुर्द तुर्की, ईरान, सीरिया और इराक में कुर्द राजनीतिक पार्टी आतंक के ज़रिये अपनी नस्ली पहचान के लिए लड़ रहे हैं जिन की मद्द या पुश्तपनाही यूरोप और अमेरिका कर रहा है।
तुर्की में 1.5 करोड़, ईरान में 80 लाख, इराक में 60 लाख, सीरिया में 20 लाख तथा यूरोप और अमेरिका में 30 लाख से ज़्यादा कुर्द नागरिक/शरणार्थी हैं। कुर्दों की अपनी इंडो-यूरोपीय ज़बान है जो ईरानी ज़बान से जुड़ी हुई है।
60% से ज़्यादा कुर्द सुन्नी मुसलमान हैं और दूसरे शिया, यजीदी, असीरियन, ईसाई और यहूदी मज़हब के मान्ने वाले हैं।
*1978 में अब्दुल्लाह ओजलान ने तुर्की मे PKK (कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी), उग्रवादी मार्क्सवादी पार्टी बनाया और 47 साल से आज़ाद कुर्द मुल्क बनाने की लड़ाई लड़ते रहे।
*1980 और 1990 के दौरान, फ्रांस ने तुर्की के खिलाफ PKK का समर्थन किया। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति मित्तेरॉ की पत्नी डेनियल मित्तेरॉ ने अब्दुल्लाह ओजलान का खुले आम समर्थन किया। उन्होंने 1998 में कहा था कि “अब्दुल्लाह ओजलान के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है” और रोम में ओजलान से मुलाकात की।PKK 45 साल मे तुर्की में आम आदमी से लेकर डिप्लोमैट समेत 40,000 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है।
*सीरिया में YPG पीकेके और SDF अमेरिका का आतंकी संगठन है। ईरान में PDKI, JAK, KCK तीन पार्टी है जो आज़ादी के लिए लड़ रही है।
*ईराक़ मे मसूद बरज़ानी की KDP पार्टी है और जलाल तलाबानी की PUK है जो ईराक़ में सद्दाम हुसैन के बाद एक ओटोनमस खित्ता Erbil, Sulaymaniyah, Dohuk और Kirkuk को मिला कर बना जो वहॉ का तेल बेच कर उस खित्ते की ख़ूब तरक़्क़ी कराई मगर कुर्द आज़ाद मूलक नहीं बन सका। दो साल से ईराक़ की सरकार से झगड़ा में तेल बेचना बंद था मगर पिछले हफ़्ता ईराक़ सरकार ने समझौता किया तुर्की के ज़रिये बेचना की एजाज़त दे दिया।
#मेरा दो बहुत शांदार पोस्ट कुर्दो पर अंग्रेज़ी में है जिस को हम कॉमेंट में शेयर कर रहे हैं, ज़रूर पढ़िये।
#NOTE: ओबामा, ट्रम्प और पुटिन ने पिछले 15 साल में तेज़ी से दुनिया बदल दिया और पचास साल बाद सीरिया अपने पुराने वजूद में आया और कुर्दो का सौ साल के जद्दोजहद को आज अब्दुल्लाह ओजलान ने ख़त्म कर PKK पार्टी को तुर्की में dissolve करने को कहा।
ओजलान का आज का फ़ैसला बदली दुनिया में एक नई तवारीख लिख दिया है।
अब पूरे मिडिल ईस्ट में अमन होगा और साज़िशी लोगो का भी जल्द ख़ात्मा होगा क्योंकि ट्रम्प २.० ने ओबामा, बाईडेन और वेस्टर्न पावर्स की सियासत का जनाज़ा बहुत धूम से निकाल दिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=K9InG-Mv6uo
![May be an image of 3 people, crowd and text that says "බෙල 大0円 Supporters display a poster depicting jailed leader of the Kurdistan Workers' Party (PKK) Abdullah Ocalan, 75, after he called on the Kurdistan Workers' Party (PKK) to disarm and dissolve itself in Diyarbakir, southeastern Turkey, on February 27, 2025. [Yasin AKGUL AFP/ Getty Images]"](https://scontent.flba3-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/480891068_24705982918988571_8683217508405374847_n.jpg?stp=cp6_dst-jpg_tt6&_nc_cat=104&ccb=1-7&_nc_sid=833d8c&_nc_ohc=iv7BsbmhZPUQ7kNvgEJV8hM&_nc_oc=AdnAdlPgYR81HPh8h3B5bO0Prq4ydMRfaN9xoJprroN0U0gPXlZR6O86MznMVqN-XllNEnQKSSrjcC58wthjlbwd&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.flba3-1.fna&_nc_gid=yw_QzzZjEkLQ8_GSanHuCw&oh=00_AYGQbzYHfkL0yx8_pSs8JkyDCfOJX78cuc_FIngQfp6-JQ&oe=67EC7041)
Leave a Reply