Post of 19 October 2022

फ्रांस के राष्ट्रपति मैकरोन 2013-14 मे फ्रांस के इंडस्ट्रीज़ मंत्री थे और फ्रांस की सेमेंट कम्पनी लाफ़ार्ज सीरिया मे आतंकी संगठन आईएसआईएस, यूरोप का कुर्द आतंकी संगठन PKK तथा अमेरिका का कुर्द आतंकी संगठन YPG को €13 million देकर सीरिया मे आतंक फैलाना मे मद्द किया।

जब यह बात मुस्लिम देशो को पता चला तो लाफ़ार्ज पूरी कम्पनी ISIS को देकर अपने नागरीक को सीरिया से निकाल लिया और उस को ISIS सीरिया मे चलाती रही और €10 million से ज्यादा का सेमेंट बेच कर अपना आतंक सीरिया मे लोगो को मार-काट कर फैलाती रही और दुनिया मे इस्लाम को बदनाम करती रही।

जब अगस्त 2015 मे पुटिन सीरिया मे शाह सलमान के कहने पर आये तो रूस तथा तुर्की ने ISIS, YPG आदी को मारना शुरू किया और फ्रांस की बदनाम लाफ़ार्ज कम्पनी स्वीडेन के सेमेंट कम्पनी Holcim के साथ 2015 मे पार्टनरशीप कर लिया।

इसी ACC/Holcim को भारत मे गौतम अदानी $10 billion मे खरीद रहे हैं क्योकि बदनाम आतंकी सेमेंट कम्पनी अब बंद होने के कगार पर है।भारतीय बैंक के कर्ज लेकर अदाणी को ज़बरदस्ती यह कम्पनी खरीदवाया जा रहा है ताकि फ्रांस और स्वीडेन की कम्पनी को $10 billion मिल जाये मगर हल्ला किया जा रहा है कि गौतम अदानी एशिया के सब से बडे उद्योगपति हो गये।

कल यानी सात साल बाद 2022 मे यूक्रेन वार से बरबाद अमेरिका के साख को रोकने के लिए अमेरिका के कोर्ट ने लाफ़ार्ज को आतंकी संगठन को मद्द करने और 2014 मे कम्पनी को ISIS को सौंपने के जुर्म मे $778 million का जुर्माना किया है।यानी अदानी के भारतीय पैसा से लाफ़ार्ज $778 million अमेरिका मे जुर्माना भरे गा।

संघ ज़िंदाबाद! संघ की सरकार ज़िंदाबाद!

484 Like, 35 comments, 113 shares
==========
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman संघ और संघ की सराकर ने भारत को विश्वगुरू बना दिया। फ्रांस का जुर्माना भारत भर रहा है।

  • Bheem Singh Gill, Mohammed Seemab Zaman भारत नहीं सर यहाँ के गुलाम भरेंगे, इनके साथ सिख और मुस्लिम भी पिसेंगे यहाँ हर दम घटीया देश विदेश नीति को ढोल ताल थाल बजा के खुशी मनाई जाती हो उस देश के लोगों के बारे में क्या कहने, सिख और मुस्लिम इस सरकार का विरोध करके देश द्रोही हो जाते हैं, हालांकि इन देशद्रोही नेतृत्व का समर्थन यह 100 करोड़ वाले करते हैं, सिख और मुस्लिम अपनी किस्मत को अब कैसे इनसे अलग कर सकते हैं.
  • Saifi Amir, और भारत का 80cr जनता पांच किलो मुफ्त के अनाज पर खुद को विश्व गुरु बनते हुए देख रहा है.

Kamal Siddiqui बहुत बढ़िया पोस्ट सर, अब ये भी करेंगे! आतंक मचाने के लिए भारत के लोगों का पैसा अडानी देगा। इसके भी बहुत जल्दी अच्छे दिन आने वाले हैं।

  • Anish Akhtar, Kamal Siddiqui भाई इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बहुत सी बातें किलयर हो गई बहुत टुच्चे स्वार्थ के लिये डूबते जहाज़ की सवारी कर ली या जबर्दस्ती चढ़ा दिया.
  • Mohammed Seemab Zaman, Kamal Siddiqui साहेब, यह सब खबर हिन्दी पत्रकार कभी नही लिखे गा न बोले गा। सब झूठा इतिहास, झूठी खबर दे कर लोगो को भटकाता रहता है और विश्वगुरू का सपना देखाता रहता है। कल का मेरा पोस्ट “Bharat Jodo: 2023 will be worse for economy”

Shambhu Kumar We the people of Aryavart always at the receiving END.

  • Mohammed Seemab Zaman Yes, we the people are at receiving end. We the people lost the benefit of Independence (1947) due to 40 years of leadership crisis in India.Yesterday, I have seen this news on TRT World and this picture is from an international newspaper. Please see the signal red light and sign in the picture.
  • Shambhu Kumar, Mohammed Seemab Zaman साहेब अपनी वॉल पर एक शेर के साथ इसको पोस्ट किए हैं हम.

Zeeshan Raeen Sir ye log itna bada bada khel kese khelte hain. Ye to shaitan se bhi age ki sochte hain

  • Mohammed Seemab Zaman इसी शैतानी मे पिट गये मैकरोन। फ्रांस को ले डूबे अफ्रिका मे। पूरे अफ्रिका से निकाल फेंके गये मैकरोन।
  • Prateek Rao, Mohammed Seemab Zaman सर अपना मुरारीलाल के साथ भी कुछ ऐसा होगा मुझे तो लग रहा है.

एम एम हयात मोदी सरकार बनवाई इसी लिए गई है कि भारत में पश्चिमी देशों के साथ मिलकर खूब इस्लामोफोबिया फैलाएं कल भी मोदी ने अपने एक भाषण में कहा कि हमें आतंकवाद से मिलकर लड़ना है जबकि अब आतंकवाद दुनिया में कहीं मुद्दा ही नहीं है आतंकवाद को लेकर सबके नकाब उतर चुके हैं.

Sandeep Solanki आम आदमी की सोच से बाहर का मामला है जनाब, लेकिन हां जबरदस्त बात आपने बताई.

  • Mohammed Seemab Zaman बिल्कुल सही कहा “आम आदमी के सोंच से बाहर का मामला है” हम चूँकि पूरी दुनिया के बाज़ार पर नज़र रखते हैं, इस वजह कर यह पर्दाफ़ाश किया है। आम आदमी को यह समझ में नहीं आये गा के $10 billion के bail out का नतीजा है कि अगले महीना Macron भारत आ रहे हैं और nuclear plant दे गें और फिर रूस बिगड़े गा।

Prateek Rao सिर मुड़ाते ही ओले पड़ गए…….. मतलब ये निकल रहा कि काउंटडाउन शुरु हो गया है.

Javed Hasan ये अदानी वाली बात हमे मालूम नहीं थी कल रात इस खबर के संबंध में कई आर्टिकल पढ़े लेकिन उनमें कहीं अदानी का नाम नहीं था. शुक्रिया ये जानकारी देने के लिए.