Post of 6th September 2022
नीचे जो तस्वीर है वह कल फ्रांस के विदेशमंत्री की अंकरा मे प्रेस कांफरेंस की है।यह महिला तुर्किया से दोस्ती का हाथ बढ़ाने गई है।ज़रा दोनो का बॉडी लैंग्वेज देखये गा कैसे खडी है!
पिछले हफ्ता फ्रांस के मैकरौन अलजेरिया गये थे वहॉ प्रेस कांफरेंस मे कहा कि अलजेरिया और अफ्रिका के नौजवानों मे एक “networks” है जो तुर्किया, रूस, चीन से प्रभावित हो कर फ्रांस को अफ्रिका का “दुश्मन” बताता है।मैकरौन ने कहा,
“Many political Islam activists have an enem, France. Many of the networks that are covertly pushed by Turkey, by Russia, by China- have an enemy France”
यह वही मैकरौन है जो 2020 मे दोबारा चार्ली हेबडू का कार्टून छपवाया था और इस्लाम मे बदलाव की मॉग कर रहे थे, जिन को तुर्किया के अरदोगान ने कहा था “मैकरौन कौन होते हैं, इस्लाम मे बदलाव की मॉग करने वाले, यह पागलखाने मे जा कर अपना एलाज करायें।”
तीन साल मे तुर्किया ने लिबिया, टूनिशिया, अलजेरिया, माली, चाड सभी अफ्रिका के देख से फ्रांस को बाहर निकाल दिया।
अब मैकरौन को समझ मे आ रहा है कि दुनिया सौ साल बाद बदल गई है। इस वजह कर तुर्किया से दोस्ती करने पर मजबूर हो गये हैं। तुर्किया के विदेशमंत्री ने कल प्रेस कांफरेंस मे कहा “तुर्किया अफ्रिका मे किसी दूसरे देश को अपना प्रतिद्वंद्वी नही समझता है, फ्रांस अपनी हरकत से अफ्रिका से निकाला गया है।”
दो दिन पहले अरदोगान ने ग्रीस को धमकाया है यूरोप के किसी देश (फ्रांस) के बहकावे मे आकर एजियन या मेडेट्रनियन समुंदर मे तुर्किया से पंगा न ले वरना सबक़ सिखा दें गें।कल मेरे पोस्ट पर अज़रबाइजान-तुर्की-ग्रीस-इटली गैस पाइपलाइन (TANAP) को याद रखिये गा।
#नोट: कल OPEC+ ने एक लाख बैरल तेल की बाजार मे कटौती किया है ताकि तेल की किमत 2023 तक औसतन $100 से कम नही हो।अलजेरिया ने फ्रांस को गैस देने से इंकार किया है, क्योकि उस के पास अतिरिक्त गैस नही है।कल मैकरौन ने फ्रांस मे जाड़ा मे बिजली 10% काटने की धोषना किया है।
16/09/2022 at 3:57 PM
मोहम्मद सीमाब जमान साहब आप बहुत बढ़िया पोस्ट लिखते हो मैंने आपको फेसबुक पर भी फॉलो कर रखा है लेकिन आपके पोस्ट पर मैं कमेंट नहीं कर सकता क्योंकि आपने प्रोटेक्शन लगा रखी है मैं आपको बताना चाहता था की मैं आपकी पोस्ट को कॉपी करके ट्यूटर पर साझा करता हूं आप मेरे को बताए क्या मैं आपकी पोस्ट को भी कर सकता हूं?
26/09/2022 at 7:39 AM
App friend request bhejyee.
26/09/2022 at 9:00 AM
App ka ID Khan Faisal hai keya?
28/09/2022 at 7:54 AM
Faisal Khan