5 April 2023
आज से फ्रांस के राष्ट्रपति मैकरोन और यूरोपियन यूनियन की कमिश्नर उर्सिला वोन डर लिन चीन के तीन दिन के दौरा पर हैं।
चीन और मीडिल ईस्ट के आर्थीक उदय तथा यूक्रेन लडाई ने दूसरे जंग-अज़ीम (WWII) के बाद दुनिया की चल रही राजनीति को बदल दिया, जिस के कारण पहली बार कोई राष्ट्रअध्यक्ष ने अपने किसी विदेशी सरकारी दौरा पर किसी संगठन के व्यक्ति विशेष को अपने साथ ले जाने पर मजबूर हो गऐ।
कल बाईडेन ने मैकरोन से फोन पर बात किया और खबर है कि रूस-यूक्रेन लडाई बंद करवाने मे शी जिनपिंग के मद्द पर बल दिया।
मैकरोन तीन साल बाद फ्रांस और यूरोप के व्यापारी को लेकर चीन का तुष्टीकरण करने बेजिंग गये हैं।तेल के बढे दाम से यूरोप की तरक्की को 1973 के बाद दूसरा बडा झटका लगा है।यूरोप को रिन्यूोएबल उर्जा के लिए चीन से 90% Solar Power Panel की अगले दस साल जरूरत है तथा मीडिल ईस्ट पर तेल और गैस के लिए 20-25 साल निर्भर रहना है।
यही मैकरोन 2017-18 मे भारत को €8 billion का Rafale लडाकू जहाज़ बेचना था तो बनारस मे गंगा मे आरती करते थे।भारत ने पिछले साल फ्रांस की आतंकी सीमेंट कंपनी Lafarge और Holcim का शेयर $11 billion मे अदानी को खरीदवा दिया मगर मैकरोन चीन के यात्रा पर हैं और भारत को भूल गये।
#नोट: पिछले महीना चीन ने सऊदी अरब और ईरान से दोस्ती करा कर एक समझौता कराया था।आज की खबर है कि कल सऊदी अरब और ईरान के विदेश मंत्री बीजिंग मे मिलें गें और ईरान मे सऊदी अरब निवेश (investment) करे गा।यह मुलाक़ात चीन मैकरोन के बीजिंग यात्रा पर करा कर यूरोप को JCPOA समझौता के ख़त्म होने की याद कराये गा।