Post of 18 March 2024

“चीन-अमेरिका चिप (Chip) लड़ाई मे मलेशिया एक आश्चर्यजनक निवेश गंतव्य बन रहा है”

मल्टीनेशनल कम्पनीयां दुनिया के बदले जियोपौलिटिक्स के मार से बचने के लिए चीन का सहारा लेते हुऐ मलेशिया को एक रणनीति के तहत “चीन प्लस वन” कह कर वहॉ बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं।

Artificial Intelligence (AI) के आने के बाद, चीन की दर्जनों कम्पनीयॉ पिछले 18 महीनों में उत्तरी मलेशिया के राज्य पेनांग (Penang) में चिप्स बनाने की कम्पनी स्थापित कर रही है।साथ मे अमेरिकी चिप दिग्गज Micron, Intel और यूरोपीय सेमीकंडक्टर कम्पनी AMS और Infineon आदि भी पेनांग में कम्पनी लगा रही है।मलेशिया मे Intel ने $7 billion निवेश किया है।इस के अतिरिक्त जापान और साउथ कोरिया की चिप्स बनाने वाली कम्पनी भी अपनी फ़ैक्टरी मलेशिया में लगा रही हैं।

पिछले 50 साल से मलेशिया सेमीकंडक्टर आपूर्ति के लिए चिप्स पैकेजिंग, संयोजन और परीक्षण (chips packaging, assembling and testing) का केन्द्र रहा।यह चिप्स टेलीविजन से लेकर स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होता है।

मलेशिया अभी दुनिया का 6वां बड़ा सेमीकंडक्टर निर्यातक देश है और अमेरिका का 20% चिप्स मलेशिया से जाता है।

अमेरिका द्वारा चीन के साथ Tech-war के कारण लगाये जा रहे प्रतिबंध के कारण तटस्थ मलेशिया दुनिया मे AI Chips उद्योग का केन्द्र बनता जा रहा है।चीन में जो यूरोपियन कम्पनी चिप्स बनाने का उपकरण बनाती रही थी वह भी अपनी फ़ैक्ट्री चीन से हटा कर मलेशिया में लगा रही है जैसे Siemens और दूसरी कम्पनी।

#Note: *दुनिया में सब से अच्छी चिप्स बनाने की कम्पनी ताइवान की Taiwan Semiconductor Manufacturing Company (TSMC) है जिस ने जापान में एक नया प्लांट इस महीना शुरू किया है।TSMC जापान मे $15 billion में दूसरा एक और प्लांट लगाये गा जिस के लिए जापान सरकार $8 billion का आर्थिक मद्द कर रही है।

*अबू धाबी की राज्य समर्थित निवेश फर्म MGX सेमीकंडक्टर और AI मे निवेश कर रही है जिस की संपत्ति आने वालों वर्षों मे $100 billion से अधिक होने का अनुमान है।

May be a graphic of map and text that says "Add myFT The Big Read Semiconductors Malaysia: the surprise winner from US-China chip wars The Penang skyline and an Intel factory there F"