Post of 11 June 2023

इंग्लैंड के मशहूर शहर मैन्चेस्टर के फुटबॉल क्लब मैन्चेस्टर सिटी ने कल रात पहली बार चैम्पियंस कप (Uefa) जीत कर इतिहास रचा है।कल रात 1-0 से मैन्चेस्टर सिटी ने इटली के फुटबॉल क्लब इंटर मिलान को हराया।

मैन सिटी इस साल इंग्लिश प्रीमियर लीग और फेडेरेशन कप जीत चुकी है।इस के पहलें मैन्चेस्टर यूनाएटेड़ ने यह तीनों खेताब एक साथ 1999 में जिता था।

मैन्चेस्टर सिटी क्लब को यूएई के शाही परिवार के शेख़ मंसूर ने 2008 में ख़रीदा था।इस के पास अपना स्टेडियम तथा पाँच सितारा होटल मैन्चेस्टर शहर में है।अभी यह फुटबॉल खिलाड़ियों का दुनिया का सब से महँगा फुटबॉल क्लब है।

कल पहली बार यूएई के शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद तथा शेख़ मंसूर मैन्चेस्टर सिटी का मैच देखने इस्तांबुल पहुँचें।उस मैच को अरदोगान ने भी स्टेडियम में उन लोगों के साथ देखा।

#नोट: कल रात मैच के पहले मैन्चेस्टर सिटी क्लब के अधिकारियों ने मैन्चेस्टर शहर के सैकड़ों विकलांग तथा बूढ़े लोगों को टर्किश खाना तुर्की के होटल और रेस्टोरेन्ट में खिलाया।