Post of 20th February 2022
कल फ्रांस/यूरोपियन फौज 5G साहिल देश माली से 9 साल बाद निकल गई।कल माली के लोगों ने यूरोपियन यूनियन का झंडा जला कर सड़क पर जश्न मनाया।काबूल के बाद यह यूरोपियन देशो की दूसरी बडी शरमनाक हार है।
बराक ओबामा, फ्रांस तथा दूसरे यूरोपियन देशों ने 2011 के बाद से अरब स्प्रिंग के साथ साथ अफ्रिका मे तथाकथित जेहादिष्ठ (Jihadists) पैदा कर वहॉ अपनी मौजूदगी मज़बूत कर अफ्रिका के खनिज पदार्थ की लूट को जारी रखना चाहा मगर नये उभरती शक्तियों (मिडिल ईस्ट, तुर्की, रूस) ने अपनी मौजूदगी बडे अचछे तरीक़े से वहॉ बना ली।
तुर्की के राषट्पति आज चार दिन के अफ्रिका दौरा पर पहले DRC (कौंगो), फिर गिनी बसाऊ और सेनेगल जाये गें। यह अरदोगान का अफ्रिका देशो का 30वॉ दौरा होगा।
ओबामा के राष्ट्रपति बन्ने के समय 2009 मे अफ्रिका मे तुर्कीया का 12 दूतावास था और आज 43 है। 2003 मे तुर्की-अफ्रिका का $5.5 billion ट्रेड था और 2021 मे $26 billion ट्रेड हो गया।Turkish Airlines अफ्रिका के 45 शहरो मे उड़ान भरती है।
सेनेगल के राजधानी डकार मे अरदोगान तुर्कीया द्वारा बनाये गये Olympic Stadium और तुर्की के नये दूतावास भवन का उद्घाटन करें गे।पिछले दस साल मे तुर्की ने अफ्रिका मे शिक्षा, सुरक्षा तथा चैरीटी का बहुत काम किया है।
गौर करने की बात है कि तुर्की NATO का एक बहुत महत्वपूर्ण सदस्य है मगर यूरोप-रूस-यूकरेन-अमेरिका ड्रामा पर कोई दिलचस्पी नही ले रहा है।अरदोगान यूएई और अफ्रिका घूम रहे हैं।
मेरा मान्ना है कि बाईडेन रूस-यूकरेन ड्रामा को लम्बा चलाये गे ताकि चीन से आयात-निर्यात से लोगो का ध्यान हटा रहे और अमेरिका-यूरोप मे महँगाई नही बढे।इस ड्रामा से चीन को फायदा हो रहा है और वह शक्तिशाली हो रहा है। इस मे एक तीसरा खेलाडी मिडिल ईस्ट भी है जो तेल का दाम बढा-घटा कर अमेरिका के बाईडेन के चालीस साल के दोहरे चरित्र पर नकेल कसे गा।
Emerging powers are replacing traditional & European powers in the world and establishing new world order (NWO).
==========
Post translated below in English by
Afreen Noor
Yesterday the French/European army left Mali after 9 years of 5G Sahil. Yesterday, the people of Mali celebrated on the street by burning the flag of the European Union. This is the second major shameful defeat of European countries after Kabul.
Barack Obama, France and other European countries have sought to continue the plundering of Africa’s mineral resources since 2011 by creating so-called jihadists in Africa by creating so-called jihadists but with new emerging powers (Middle East, Turkey, Russia) made their presence there in a very good way.
The Turkish President will visit the DRC (Congo), then Guinea-Bissau and Senegal on a four-day visit to Africa today. This will be Erdogan’s 30th tour of Africa. Turkey had 12 embassies in Africa in 2009 when Obama became president and today there are 43. Turkey-Africa had $5.5 billion trade in 2003 and $26 billion in 2021. Turkish Airlines flies to 45 cities in Africa.
In the Senegalese capital Dakar, Erdogan will inaugurate the Olympic Stadium built by Turkey and the new Embassy of Turkey. Turkey has done a lot of work in education, security and charity in Africa in the last ten years.
Notably, Turkey is a very important member of NATO but is not taking any interest in the Europe-Russia-Ukraine-US drama. Erdogan is visiting UAE and Africa.
I believe that Biden will prolong the Russia-Ukraine drama so that people’s attention is diverted from import-export from China and inflation does not increase in America-Europe. China is benefiting from this drama and it is becoming powerful. There is also a third player Middle East in this, which will crack down on Biden’s forty years of double character of America by raising the price of oil.
Emerging powers are replacing traditional & European powers in the world and establishing new world order (NWO).
=========
Some Comments on the Post
Mohammed Seemab Zaman दुनिया पिछले 8-10 साल मे बहुत तेज़ी से बदली है और हम लोग गाय-गोबर, एनआरसी, हेजाब और “गोबर-धन” मे लग कर अपने को विश्वगुरू बना रहे हैं। लोग इस चुनाव मे नया #नेता पैदा करें, यह पूराने नेता देश का उज्जवल भविष्य नही बना सकते हो। सब कुआँ के मेढक की सोंच रखते हैं और भूल जाते हैं चीन मेरा पडोसी है।
Shambhu Kumar What a precision interception
- Mohammed Seemab Zaman I am writing since Obama, Xi Jinping, Shah Salman came to power that world has changed very fast. No intellectuals and economist in India studies this precision transformation. I really feel sorry for the state of affairs in India
Sirajuddin Zainul Khan बहुत ही शानदार विश्लेषण
- Mohammed Seemab Zaman यह कोई नई जानकारी नही है। दुनिया मे बहुत दिन से यह सब हो रहा है मगर हमारे यहॉ हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दु नाम वाले पत्रकार या बूद्धिजीवियों यह सब बात न समझ सके न लिख सके। अगर FB नही होता तो हम भी नही लिख पाते और न आप पढ पाते।
Azam Siddiqui बस इसी का इंतज़ार था सर काफ़ी डीप जोपोलिटिकल रिसर्च करके इसको लिखा गया है appreciate that…अभी अफ़्रीकी प्रायदीप में बस लोकल लेवल पे अच्छे नेताओं मॉडेला जैसे की ज़रूरत है जो देश को दिशा दशा दे सके नाकि रोबर्ट मुगाबे जैसे जिसने ज़िम्बाब्वे को बरबाद कर दिआ…लैटिन अमेरिकन प्रायदीप मीन्स दक्षिणी अमेरिकी पे आपके अगले लेख का इंतजार रहेगा …….
- Mohammed Seemab Zaman हम एक हफ्ता से इस खबर पर नजर रखे हुए थे। 17-18 को दो दिन यूरोप मे अफ्रिकन यूनियन वाले आये थे मगर हम पोस्ट नही किया। इस मे बहुत सी बात नही लिखा वरना पोस्ट बडा हो जाता, लोग पढ नही पाते।
Anwar Maksud सर दो महाशक्तिया उभर कर आयेंगी यूरोप में टर्की और एशिया में चीन ?
- Mohammed Seemab Zaman टर्की महाशक्ति नही होगा, क्योकि उस के पास आबादी नही है। वह सिर्फ 8 करोड की आबादी है। महाशक्ति के लिए 20 करोड से ऊपर आबादी होनी चाहिये। टर्की important soft power बने गा, खास कर सेंट्रल एशिया और अफ्रिका मे।
Yuvraj Goyal सर थोड़ा रूस और यूक्रेन पर भी लिखिए क्या हो सकता है वहाँ।
- Mohammed Seemab Zaman रूस-यूकरेन पर क्या लिखे? हम को लगता है कुछ नही होगा। यह अमेरिका की आदत है हर जगह interventionist policy करता रहता है।कजाकिस्तान मे किया तो वहॉ लम्बा नही चला, फिर यूकरेन को फँसाया। इस के बाद फिर सिरिया जाये गा……अमेरिका टेस्ट कर रहा है दुनिया मे उस के पास दोस्त कितने बचे हैं। यूकरेन के ड्रामा से पता चला सवाये यूरोप के कुछ देश के कोई दोस्त नही है। मिडिल ईस्ट चुप है। इस पोस्ट मे तो हम ने ऐशारा दे ही दिया कि अरदोगान भी घूम रहे हैं।
Shahid Samad Inke sar me bhi gobar bhara hai aur dimag par hijab sawar hai.
- Mohammed Seemab Zaman गाय-गोबर, हेजाब दिमाग़ से जल्द निकले गा। हम चाहते हैं सही रहे और यही भूगते।
Javed Hasan सर क्या अफ्रीका दूसरा मिडिल ईस्ट बनने जा रहा है? क्योंकि इनके पास भी कुदरत का दिया हुआ अनमोल खजाना बहुत है
- Mohammed Seemab Zaman वक्त लगे गा, कम से कम 10-15 साल।
Sirajuddin Zainul Khan कुछ उर्दू नाम वाले भी कहते है इसराइल अमेरिका को महाशक्ति बनाया पूरी दूनी इसराइल चला रहा है,,महाशक्ति इसराइल है