Post of 7th December 2021

आठ साल पहले किसी ने नही सोंचा हो गा कि शी जिंपिंग और ट्रम्प के राषट्रपति बन्ने के बाद दुनिया चालीस साल से चल रहे मार-काट, दंगा फ़साद और आतंकवाद का अन्त हो गा।

फॉल ऑफ काबूल ने जिस तेज़ी से तीन महीना मे मिडिल इस्ट के सयासत को बदला है वह पिछले सौ साल मे मुस्लिम दुनिया के इतिहास मे कभी नज़र नही आया था।

इस साल तीन महीना मे ग्रेटर मिडिल ईस्ट ने $63 billion से ज्यादा के निवेश पर हस्ताक्षर किया।सितंबर से यूएई ने $13.5 billion यूके मे, $10 billion तुर्की मे और $19.3 billion फ्रांस मे करने का फैसला किया।

#आज तुर्की के राषट्पति अरदोगान कतर मे थे और कतर ने $10 billion तुर्की मे निवेश करने का फैसला किया। 1979 मे जब सोवियत यूनियन अफगानिस्तान कब्जा किया तो तुर्की ने कतर मे 60 साल बाद दूतावास खोला।2008 के मंदी मे कतर ने पहली बार तुर्की के बैंक मे पैसा रखना और निवेश करना शुरू किया।

2013 मे तुर्की ने दोहा मे एक नये दूतावास की एमारत बनाया। 2015 मे तुर्की-कतर के बीच स्ट्रेटेजिक पार्टनर्शिप पर हस्ताक्षर हुआ और 2019 मे तुर्की का सैन्य और नेवी बेस कतर मे बना।अब तक तुर्की और कतर ने $23 billion एक दूसरे के बीच निवेश कर चूके हैं।

#सऊदी अरब के प्रिंस सलमान दो दिन के दौरा पर ओमान मे आज $10 billion मे पेट्रोकेमिकल्स कम्पलेक्स बनाने, रिन्यूोएबल एनर्जी और ग्रीन हाईड्रोजन मे निवेश करने के काग़ज पर हस्ताक्षर किया।अभी सऊदी अरब जिस की आबादी 2 करोड (कुल आबादी 3.4 करोड) है का GDP $735 billion है जो 2023 मे $1 trillion होने की संभावना है।

प्रिंस सलमान ओमान से कतर, बहरैन, कुवैत जायें गे।मिडिल ईस्ट एक नये सौफ्ट पावर का केन्द्र बनता नजर आ रहा है।अल्लाह से दुआ है 21वी सदी एशिया का हो और पूरी दुनिया मे अमन व अमान बना रहे (आमीन).

================

Some comments on the post

Almaz Jahan Jahan जनाब, आपने अपनी एक पोस्ट पर बताया था कि शाह सलमान, एरदोगान, पुतिन बाईडेन को चेन से बैठने नही देगे चार साल ऐसे ही कट जायेगा, वही हो रहा है