FB Post 3rd February 2021
धोती को छोड़ कर बढे पतलून की तरफ,
तरसेंगे कुछ दिनों में लंगोटी के वास्ते (Avnindra Trivedi)
विदेशी नागरीक रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, मीना हैरिस के किसान आंदोलन के स्पोर्ट पर ट्वीट और बोले जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है ” सोशल मिडिया पर बडी हस्तियों को ज़िम्मेदारीपूर्वक व्यवहार करना चाहिये”
विदेश मंत्रालय के जय शंकर साहेब ने 22 सितंबर 2019 को अमेरिका मे “हाऊडी मोदी” का आयोजन कराया था जहॉ हमारे मोदी जी ने “अब की बार ट्र्म्प सरकार” का नारा लगाया था। क्या हमारे ज़िम्मेदार प्रधानमंत्री का यह दूसरे देश मे नारा लगाना उचित था?
हम ने उसी दिन पोस्ट मे लिखा था “Euphoria of Howdy Modi will be short lived for India” और चेता दिया था यह भारत के लिये बहुत घातक साबित होगा और चीन छोडे गा नही (पोस्ट कौमेंट मे)
—————–
25 जनवरी 2021 के कलकत्ता के “विश्वबंधु” समारोह के पोस्ट पर हम ने लिखा था जब समारोह मे “जय श्री राम” का नारा लगा था कि अब राम के नाम पर हिन्दु ही हिन्दु को चिढ़ाने लगा और “ईमाम हिन्द” से “मज़ाक़ हिन्द” बना दिया।
देखये इस मद्रासी सुब्रमण्यम स्वामी जो टूविट करते हैं “राम के भारत, सीता के नेपाल, रावण के लंका मे तेल” का दाम। इस को पता है 6-12-1992 मुस्लिम देशो से subsidised तेल मिलना बंद हो गया और भारत open market से तेल ख़रीदता है जबकि नेपाल और लंका को मुस्लिम दुनिया कम दाम पर तेल आज भी देती है।
इस सुब्रमण्यम को पता है भारत 80% तेल मुस्लिम दुनिया से ख़रीदता है और मुकेश अम्बानी से लेकर एचपीसीएल की उसी तेल के अनुसार रिफायनरी बनी है। इन को यह भी पता है इसी तेल के excise duty revenue और मुस्लिम रिमीटेंसेस से भारत का बजट बना है और 2025-26 तक इसी पर बने गा मगर यह “तेल और राम जी” का मज़ाक़ उडा रहे हैं।
अब तो हिन्दु हिन्दु को राम जी के नाम पर मारने लगा। तेलंगाना के विधायक के धर जान लेवा हमला का विडिव Abuzar Qureshi साहेब के वाल पर देखें।