Post of 3 August 20223

आज मोरक्को की महिला फुटबॉल टीम ने अपने पहले महिला विश्व कप के मैच में कोलंबिया को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में पहुंच गई।

मोरक्को महिला टीम अपने पहले मैच में जर्मनी से 6-0 से हारी थी और साऊथ कोरिया को दूसरे मैच में हराया था।अगला मैच मोरक्को का फ़्रांस के साथ 8 अगस्त को आस्ट्रेलिया के एडिलेड मे होगा।

जर्मनी दो बार महिला विश्व कप विजेता रही है मगर पहली बार यह दूसरे राउंड के मैच में नहीं पहुँच सकी।आज जर्मनी ने साऊथ कोरिया से मैच ड्रा किया और पहले कोलंबिया से मैच हार चुकी है।

FIFA Women’s World Cup में पहली बार कोई मुस्लिम/अरब देश मैच खेल रहा है और पहली बार किसी मुस्लिम फुटबॉल खेलाडी को हिजाब पहन के अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की एजाज़त FIFA से मिला है।मोरक्को के टीम में एक खेलाडी हिजाब पहन कर खेलती है जिस ने अभी दो मैच खेला है।

नोट: दस साल बाद देखये गा सऊदी अरब, मोरक्को, सेनेगल और टूनिशिया की महिलाएँ FIFA वर्ल्ड कप मैच खेलती नज़र आये गी।