Post of 18 July 2023

56 वर्षीय मलावी के अरबपति आसिफ अजीज ने लंदन की पिकाडिली (Piccadilly) एलाक़ा की मशहूर ऐतिहासिक ट्रोकैडेरो (Trocadero) इमारत के एक हिस्से को मस्जिद और इस्लामिक केंद्र में बदलने की अनुमति प्राप्त कर ली है।

अफ्रिका के देश मलावी के प्रॉपर्टी टाइकून अजीज ने 2005 में £220 Million में सौ साल पूरानी (1896) इस इमारत को खरीदा था। 2020 में अजीज ने इसे 1,000 नेमाज़ी के क्षमता वाली मस्जिद में बदलने की अनुमति मागी थी मगर कुछ निवासियों की शिकायतों के बाद योजना को रद्द कर दिया गया।

लेकिन मई 2023 में उन्हें 390 क्षमता वाली मस्जिद बनाने की अनुमति मिल गई, जिसका नाम “पिकाडिली प्रेयर स्पेस” (Piccadilly Prayer Space) होगा।

रेनोवेशन (Renovation) के बाद मस्जिद का उद्घाटन कुछ महीनों बाद होगा जिस से विदेशी पर्यटकों और उस एलाक़े मे काम करने वाले मुसलमानों की नेमाज़ पढने की सुवीधा मिले गी।

ट्रोकैडेरो 1896 में एक रेस्तरां के रूप में खोला गया था, बाद मे यह 490 रूम का होटल बना तथा अभी मनोरंजन केन्द्र है।