1st February 2021 Post on FB

आज 2021-22 का बजट $480 billion का पेश हुआ और रक्षा बजट $78 billion रखा गया।2020-21 का बजट $430 billion था, और हम लोगो ने उस का हशर कोरोना के बर्बादी मे देख लिया। इस बजट का भी हशर पिछले साल के बजट के तरह होगा।

#यह केन्द्र का बजट नही लगा बलकि एक राज्य के बजट के तरह ख़र्चा करने की बात वित्तमंत्री ने कहा।केन्द्र सरकार के बजट मे vision होता है मगर यह बजट vision less है।

#सरकार ने दो सरकारी बैंक बेचने की बात कही। सात साल मे 27 सरकारी बैंक से 7 हुआ और अगले साल 5 रहे गा। यह सरकार अगले दो साल मे One nation one bank कर के जाये गी।

#अफसोस की बात है किसान रोड पर हैं और सरकार ने डीज़ल पर 4रू०/लीटर और पेट्रौल पर 2.5रू०/लीटर “कृषि सेस” लगा दिया जिस से हर चीज़ का दाम बढ़े गा।

———–

बजट के बाद प्रधानमंत्री ने भाषण दिया मगर देश के “रक्षा या रक्षा बजट” पर कुछ नही बोले जब कि आज चीन के आशीर्वाद से बर्मा मे सेना ने सत्ता संभाल लिया है।दो हफ्ता पहले चीन के विदेशमंत्री Wang Yi बर्मा गये थे और अंग सॉग सूची से मिले।अलग से Wang आर्मी चीफ Min Aung Hlaing से बन्द कमरा मे मिले थे जिन्होंने आज तख्ता पलट किया।

चीन बर्मा मे तेल निकालता है और दूसरा बडा विदेशी निवेशक है। बर्मा चीन के रोड और बेल्ट से जुड़ा है और RCEP का सदस्य है। बर्मा का चीन से 2100 km बोडर मिलता है।

भारत का चीन से 3400 km लम्बा बोडर है और बर्मा से 1600 km बोडर लगता है। बर्मा से Bay of Bengal समुंदर मे हम लोगो का 700 km Maritime border मिलता है।