Post of 7th February 2022

प्रधानमंत्री ने संसद मे लता जी को श्रधांजलि देकर अपने भाषण के शुरू मे कहा दूसरे विश्व युद्ध (WWII) के बाद जिस वर्ल्ड ऑडर मे दुनिया/हम लोग रह रहे थे वह पैंडेमिक के बाद ख़त्म हो गया और अब “न्यू वर्ल्ड ऑडर (NWO)” शुरू होगा जिस मे भारत को अवसर है।

मेरा कहना है कि इस NWO मे भारत कही पर अगले 25 साल नही है क्योकि इस NWO का विश्व गुरू चीन है और तीसरे नम्बर पर अमेरिका रहे गा।भारत यह अवसर 26 जनवरी 2015 को खो चूका, जिस दिन दिल्ली मे “बराक-पराक” हुआ था।अब भारत मे अभी कोई नेता, बुद्धिजीवी, अर्थशास्त्री नही है जो भारत को अमृत काल मे विश्वगुरू बना सके।

ओबामा 2008 के मंदी के बाद 2010 मे जान गये थे चीन विश्वगुरू हो गया।नीचे तस्वीर देखये जिस मे ओबामा चीन के राष्ट्रपति हू जिनताऊ (Hu Jintao) से सर झूका कर हाथ मिला रहे हैं।यह तस्वीर 2011 मे भारत सरकार के आर्थीक सलाहकार अरविंद सूबरामनयण (2014-18) के किताब Eclipse का कवर पेज है।इन्होने ही सरकार को चीन का तुषटिकरण करने को सिखाया मगर यह फेल कर गये तो त्यागपत्र दे कर चले गये।

ओबामा ने अरब सप्रिंग के बाद 2011 मे पेंटागौन किशोर को अहमदाबाद भेजा और मई 2014 मे दिल्ली मे गुजरात मॉडल की सरकार बनवाई मगर नवंबर 2014 मे सऊदी अरब के शाह अब्दुल्लाह मर गये और सलमान बादशाह हो गये और वहीं से ओबामा और अमेरिका के ज़वाल की कहानी शुरू हुई।ओबामा 28 जनवरी 2015 को दिल्ली से लौटते हुऐ रेयाद शाह अब्दुल्लाह के पोरसा मे गये तो शाह सलमान ने ओबामा को एयरपोर्ट पर अकेला छोड कर नेमाज पढने चले गये।

उसी दिन दुनिया के नेता, बुद्धिजीवी, अर्थशास्त्री जान गये WWII के बाद का World Order ख़त्म हो गया।मगर मेरे यहॉ किसी को समझ मे नही आया और वह गाय-गोबर, CAA, NRC, 370, हेजाब करते रहे।

2020 के पैंडेमिक ने दुनिया मे पहली बार बिना लडाई लडे NWO मे चीन को विश्व गुरू बना दिया।यह पूरा साल अमेरिका उछल कूद करे गा मगर अगले साल एशियन देशो के सहयोग चीन दुनिया मे NWO establish कर देगा।

भारत के नेता, बुद्धिजीवी और संघीतकार के नजर एक शेर पर इस पोसट को ख़त्म करते हैं, जिस को Shambhu Kumar साहेब ने पोसट किया है,

“मेरी नमाज़-ए-जनाज़ा पढ़ी है ग़ैरों ने
मरे थे जिन के लिए वो रहे वज़ू करते”
============

Mohammed Seemab Zaman अभी उत्तर प्रदेश चुनाव मे बहुत अच्छा मौका है नया नेता पैदा करने का। यह समाजवादी मोलायम या मायावती से प्रदेश और देश का कोई भला नही होगा। इस दोनो पार्टी को ख़त्म करना होगा और एक नये नस्ल की लिडरशीप हर जाति और क़ौम मे पैदा करने होगा तब दस साल के बाद देश को नेता मिले गा। अदवाणी ने तीस साल मे गुजरात मॉडल, मायावती या मोलायम दिया जो देश डूबा दिया अब अगला दस साल फिर नये लिडर और पार्टी के लिए जद्दोजहद करना होगा वरना हम कही के नही रहे गें।

Anish Akhtar बहुत खूब शानदार आर्टिकल गजब निशब्द..

  • Mohammed Seemab Zaman, Anish Akhtar साहेब, इस आर्टिकल को हलके मे नही लिजये गा। इस मे अभी और क्या होना बाकी है, उस को नही लिखा है, छुपा दिया है। यह तो हम बहुत दिन से एशारा कर रहे थे मगर आज प्रधानमंत्री ने NWO खूद मान लिया तो लिख दिया।

فرحان علی उम्दा लेख सर।28 जनवरी 2015 को अमेरिका की रीड की हड्डी टूट गई थी ये जबरदस्त है।

  • Mohammed Seemab Zaman अमेरिका की ही नही, पूरे Western Countries के रीड की हड्डी टूट गई थी मगर मुस्लिम दुनिया के नेता समझ गये थे क्या हो गया। भारत मे किसी को समझ मे ही नही आया। वही सलमान ने मेरे प्रधानमंत्री को सऊदी का सब से बडा एवार्ड दे दिया और यह उसी भरम मे अपने को गल्तफहमी मे मुबतला कर लिया के लोग हम से डर गया। लोग बेवक़ूफ़ बना गया।

Khursheeid Ahmad प्रधानमंत्री किसे मुर्ख बना रहे हैं दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह दूसरा वर्ल्ड आर्डर नहीं तीसरा हैपहला वर्ल्ड आर्डर दूसरे विश्व युद्ध से सोवियत यूनियन टूटने तक था जिस में भारत की पालिसी बहुत अच्छी थी विश्व में भारत की इज्जत थीदूसरा विश्व आर्डर सोवियत यूनियन टूटने के साथ शुरू हुआ जिसमें अमरीका का अकेले राज था अमरीका को दिखावे का एक दुश्मन चाहिए था उस ने मुसलमानों को दुश्मन की तरह पेश किया और भारत भी मुस्लिम दुश्मनी में अमरीका के साथ हो गया रथ यात्रा निकली और पूरे देश को मुस्लिम दुश्मनी में झोंक दिया बल्कि अमरीका व इसराइल से भी अधिक बड़ा मुस्लिम विरोधी साबित करने में लगे रहेंअब तीसरा विश्व आर्डर आया है जिस में किसी भी मुस्लिम दुश्मन को परेशानी होनी है और भारत इस काम में इतना आगे निकल चुका था कि इसे वापसी का रास्ता नहीं मिल रहा है

  • Mohammed Seemab Zaman, Khursheeid Ahmad साहेब, हम इस मे आप के एक बात पर agree करते हैं “अब किसी भी मुस्लिम दुश्मन को परिशानी होगी और भारत बेवक़ूफ़ी मे इस काम मे बहुत आगे निकल गया”भारत के पास कोई नेता ही नही है जो वापसी का रास्ता निकाले। यही वजह है हम लिखते है कोई नेता, बूद्धिजिवी या अर्थशास्त्री नही है जो भारत को इस दल दल से निकाल सके गा। लोग झूठ का उप्र चुनाव मे माथा-पच्ची कर रहा है।

Almaz Jahan Jahanजनाब बहुत ही शानदार लेख।तारीफ करने के लिए अल्फ़ाज़ नहीं है।पूरी जियो पोलटिक्स को आसान लफ़्ज़ों में बयां कर दिया है।लेकिन अफ़सोस कि हमारे यहाँ के बुद्धि जीवी आज भी इस बर्बादी को समझ नहीं पा रहे हैं।

  • Mohammed Seemab Zaman बहुत बहुत शुक्रिया।ओबामा की बात तो हम बहुत दिन से लिख रहे हैं। इस पोस्ट को बहुत छोटा किया है और बहुत सी बात नही लिखा है। समझ तो सब बुद्धिजीवी गया है मगर कोई बुद्धिजीवी नही बचा है जो इस बर्बादी से देश बचा ले। अभी तो बहुत कुछ होना है।

Shalini Rai Rajput निहायत ही सधा हुआ सारबद्ध विश्लेषण।गली के विश्व गुरु अमरित बांट रहे हैं भक्तों की कतारें जस की तस मालूम पड़ती हैं। अंधों ने अंधा नेता चुना हुआ है ठीक अपने जैसा।

Mohammad Zeeshan NWO Sir ap to New world Order bahut time phele se bata rahe muj jaisa average insan bhi ap ko read kar ke isko samaj gaye but ek baat samaj nahi aayi hamare Pirdhan Sevak ke pass to bahut sare Resources hai but inki samaj mai yeh baat aj aa rahi hai

  • Mohammed Seemab Zaman, Mohammad Zeeshan साहेब, #माहौल बहुत बडी चीज होती है। जिस माहौल मे आप रहिये गा आप उसी मे अपने को ढाल लिजये गा। वजह यही है कि जो वहॉ जाता है उसी सोंच का हो जाता है। हम ने लिखा है कही, पढे लिखे मुस्लिम के घर शाम मे जा कर चाय पियें तो बुद्धि हो जाये गी।
US President Obama and Chinese President Hu Jintao