Post of 21-09-22

कल संयुक्त राष्ट्र का आम सभा शुरू हुआ, जिस मे गुट्रेस, अरदोगान और कतर के अमीर तमीम ने भाषण दिया।गुट्रेस ने कहा अभी दुनिया मे कोई शक्ति या ग्रुप अकेले कुछ नही कर सकता है।गुट्रेस ने इस को “G-nothing” का नाम दिया यानि G7 और G20 अब कुछ नही कर सकता है।हम ने “समरकंद समीट” वाले पोस्ट पर लिखा था G7 और G20 का अंत हो गया, जिस की कल गुट्रेस ने “G-nothing” कह कर पुष्टि कर दिया।

आज बाईडेन का भाषण संयुक्त राष्ट्र मे होगा, उस के पहले अभी पुटिन का संदेश मौस्को से दुनिया को नशर हुआ। पुटिन ने कहा यूक्रेन के Donbas के चार क्षेत्र Donetsk, Luhansk, Zaporizhzhia, Kherson मे 23 से 28 सितंबर को जनमत संग्रह (referendum) होगा कि वह रूस मे रहना चाहते हैं या यूक्रेन मे।दुनिया को पता है कि यह जनमत संग्रह रूस के पक्ष मे होगा।

पुटिन ने अपने आज के भाषण मे रूस मे सैनिक मोबिलाईज़ेशन की बात कहा ताकि जनमत संग्रह शांति पूर्वक हो और यह क्षेत्र रूस के कब्जा और नक्शा मे आ जाये।

कल अरदोगान ने संयुक्त राष्ट्र सभा मे कहा दुनिया मे आतंकवाद फैलाने वाले देश आतंक फैलाना बंद करें क्योकि दुनिया बदल गई है।अरदोगान का यह एशारा अमेरिका को तुर्की, आरमेनिया, लिबिया और सिरिया मे फैलाये आतंकवाद से था।

कतर के अमीर तमीम ने कहा कि फलसतीन मे मार-काट दुनिया बंद करवाये और पूर्वी जेरूसलम को फलसतीन की राजधानी बना कर शांति कायम करने का प्रयास करे।

#नोट: यूक्रेन लडाई ने अरबी, फारसी, तुर्क नाम वालो का युग शुरू कर दिया।अब दुनिया इन्ही नामो के इर्द गिर्द घूमना शुरू करे गी क्योकि यही नाम भविष्य मे महाशक्ति चीन को क़ाबू मे रखने मे बफर (buffer) का काम करे गें।