Facebook Post of 14 November 2020

ओबामा ने अपने किताब मे शायद राहूल गॉधी के बारे मे लिखा है “He lacked either the aptitude or the passion to master the subject”.

राहूल के बारे मे ओबामा का लिखना बताता है कि यह अपने आठ साल के कार्यकाल मे भारत मे जो करना चाहते थे वह यह आखरी दो साल मे मोदी जी को ला कर भी नही कर पाये।ओबामा ने अरब स्प्रिंग कर के जो तबाही मचाई थी वह इन के भारत मे 26 जनवरी 2015 मे आकर अमेरिका के इतिहास मे Blunder हो गया ओबामा और अमेरिका के लिये। मार्च 2015 मे प्रिंस सलमान ने फोन कर के राष्ट्रपति पुटिन को कहा के आप सिरीया मे आ जाओ और हम वहॉ से निकल रहे हैं। ओबामा के 2009-2015 तक के सारे “शाज़िशी दिमाग़” को प्रिंस सलमान ने एक झटका मे ख़त्म किया और अमेरिका का ताज रूस ने उडा दिया और ओबामा के ISIS को ख़त्म कर दिया।

ओबामा को डेमौकरेट्स कांग्रेस सांसद “smiling murderer” कहते हैं और अमेरिका के रिटायर्ड ब्रिगेडियर जेनेरल एंथोनी टाटा ने 2018 मे लिखा ओबामा मुस्लिम “terrorist leader” है। नवंबर 10 को एंथोनी टाटा को ट्र्म्प ने रक्षा मंत्रालय का Policy Chief नियुक्त किया है।

——–

दूसरी निचे कार्टून देखये जो दि एकनौमिस्ट मे कल छपा है जिस मे ट्र्म्प घोडा पर हैं और गदहा पर मोदी जी को कह रहे है “हर जगह वोटर फ़्रौड” होता है।अब हारने पर “नमस्ते ट्र्म्प” भूल गये और कह रहे है ओबामा तुम को वोटर घपला कर के लाया।