Post of 6th January 2021

दो दिन से तेल का दाम बढ रहा है और आज फरवरी 2020 के बाद सब से ज्यादा हो गया है, क्योकि सऊदी अरब ने तेल के उत्पादन मे 10 लाख barrel प्रति दिन कटौती कर दिया।

अनुमान लगाया जा रहा है कोरोना के तीसरी लौकडाऊन, वैकसीन के कम उत्पादन और तेल के दाम बढ़ने से दुनिया की आर्थिक हालत जुलाई से पहले सुधरने वाली नही है।

———–

130 करोड वाली देश की बीजेपी सरकार द्वारा सात साल मे “#अमेरिका#चीन#तुष्टीकरण” कर विदेशनीति का जनाज़ा निकाल दिया और आज हम दुनिया मे अकेले रह गये।

चीन के विदेशमंत्री अफ्रिका के सात मुस्लिम देशो की यात्रा पर पहले चरण मे नाईजेरिया आज पहुँचें हैं मगर देश मे सरकार #अन्नदाताओ को ठंड मे रोड पर रहने पर मजबूर किये हुई है। वहीं चीन हमारी 50,000 फौज को ठंड मे बोडर पर मजबूरन खडा करवा दिया है।

मेरी गुज़ारिश है अगर सरकार बिल वापस नही लेती है तो पंजाब से पाकिस्तान का बोडर खोल कर सरकार “पंजाब-सेंट्रल एशिया बेल्ट एंड रोड” बना कर एक नया रास्ता खोल दे। यह चीन के बेल्ट एंड रोड का काट हो गा।

नीचे नक्शा देखे भारतीय पंजाब से रोड और ट्रेन का रास्ता पाकिस्तान-अफगानिस्तान होते हुऐ सेंट्रल एशिया के पॉच देश और ईरान जाता है तो कशमीर, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा राजिस्थान के किसान या दूसरा सामान बडे आसानी से बेच कर पूरा उत्तर भारत तरक्की कर ले गा।

उत्तर भारत का अनाज मुम्बई और अडानी के गुजरात के बंदरगाह से विदेश निर्यात नही होगा बल्कि इस नये “भारतीय-सेंट्रल एशिया रोड” से पंजाब के किसान अच्छे दाम पर खूद सामान अदाणी-अम्बानी बिचौलिया के बेगैर बेचें गे।

#किसान अब सरकार के सामने मॉग रखे अगर सरकार बिल वापस नही लेती है तो पंजाब बोडर खोल दे ताकि उत्तर भारत का भविष्य उज्जवल हो।