Post of 5th February 2022

जिस तरह से कल तेल का दाम बढ कर $93.31 पर बंद हुआ, अब आतंक और संप्रदायिकता फैला कर कोई मूल्क तरक्की नही कर सकता है।सब को तैमूरी नस्ल के मुस्लिम, तुरकाने उसमानी और अरब देशो से अच्छे संबंध बना कर रखना होगा।

कल अमेरिका ने हार मान कर ईरान पर कुछ Sanctions हटा दिया ताकि ईरान हूथी आतंकी को स्पोर्ट करना अब बंद करे।यमन के हूथी वाला खेल अमेरिका ईरान के साथ मिल कर खेल खेल रहा है ताकि सऊदी अरब के प्रिंस सलमान और यूएई के शेख ज्याद अमेरिका के जाल मे फसें रहें।मगर अब ऐसा नही होगा, ट्र्म्प दुनिया बदल कर चला गया है और चीन महाशक्ति हो गया है।

अभी दुनिया मे 30 लाख बैरल तेल बाजार मे कम है और कल सऊदी अरब ने कह दिया है वह तेल ज्यादा बाजार मे नही ला सकता है क्योकि उस के पास ज्यादा तेल नही है और न रूस के पास है, यह झूठ है।

सऊदी अरब अब अमेरिका और दूसरे देशो को सबक़ सिखा रहा है कि Middle East में Geographical Politics का गंदा आतंकी खेल ईरान के साथ मिल कर खेलना बंद करो।

सऊदी अरब ने कल कहा है कि वह Aramco का फिर $50 billion का शेयर इंग्लैंड, सिंगापुर या रेयाद के Stock Exchange मे बेचे गा।2019 मे सऊदी अरब ने दुनिया का सब से बडा Aramco IPO ($26.5 billion) बाजार मे लाया था जो कामयाब हुआ चीन के Alibaba के $25 billion के IPO के बाद।

बढते महगाई के वजह कर दो दिन पहले इंग्लैंड के रिज़र्व बैंक (Bank of England) ने Interest rate 0.25% बढा कर 0.50% कर दिया।अमेरिका मार्च मे बढ़ाये गा।अब जिस मूल्क मे Debt बहुत है उस देश मे “विकास” पैदा करना मोशकिल होगा।खास कर उन देशो मे जो अरब देशों के साथ तेल/गैस का लम्बा अनुबंध (15-20 साल) नही किये हुऐ हैं।

Rise of oil price will decimate the recovering economy of developing countries after pandemic.
===============
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman जिस तरह से तेल का दाम बढ रहा है और अमेरिका, इंगलैड महगाई पर क़ाबू पाने के लिए बैंक का व्याज दर बढा रहे हैं भारत एसे बडे आबादी वाले देश के लिए अगला दो साल बहुत कठिन होगा। निवेश नही होगा, बेरोजगारी बढे गी। चीन सिमा पर हलचल बनाये रखे गा जिस से फौज कर खर्च बढे गा। भारत के लिए यह सारा संकट अपना आठ साल मे पैदा किया हुआ है। भारत दुनिया मे राहुल गॉधी के शब्दों मे “isolated” हो गया है।इस कठिन समय मे सब लोग मिल जुल कर रहिये, किसी से बहस नही किजये, चुनाव पर कोई चर्चा नही किजये, अपना अखलाक़ बेहतर बनाये रखिये और अच्छे नेता को वोट दे कर चुनिये ताकि बरबादी कम हो और ग़रीबी नही बढे।

  • Anish Akhtar, Mohammed Seemab Zaman साहब isolated शब्द का प्रयोग हम 2 साल से कर रहे है कोई सुनता ही नही.

Skand Kumar Singh सर हमारा अनुबन्ध कब तक का है.

  • Mohammed Seemab Zaman, Skand Kumar Singh साहेब, मुकेश के कारण मेरा अनुबंध किसी oil producing company से नही है। चीन गैस का कतर से 20 साल का किये हुआ है और चार गैस पाईप लाईन से रूस तथा कजाकिस्तान से लम्बा अनुबंध किये हुआ है। जर्मनी, तुर्की और ग्रीस रूस तथा कजाकिस्तान से पाईपलाइन से लम्बे वक्त का अनुबंध किये हुआ है।कल European Union की मंत्री आईजरबाईजान मे थी और वहॉ तुर्की के साथ गैस Transit करने का अनुबंध किया है।

Shambhu Kumar विश्व गुरू का तो सारा खाता बही तेल पर ही टिका हुआ हैदाम पहले से ही ऑप्टिमम लेवल पर हैडीज़ल का दाम चेक में रखना मजबूरी हैIndirect taxes में वैल्यू निकालना मुश्किल हो जाएगा फिरपेट्रोल वाली कार कंपनी की बैलेंस शीट बिगड़ जाएगीफिर इनफ्लेशन और unemployment की मार कैसे झेलेगाचिपटा को तस्मै गुरुवे नमः करने कायाफिर लेज़र खतना जल्द होगा

  • Mohammed Seemab Zaman, तेल का दाम तो बढे गा ही क्योकि चालीस साल के मार काट के कारण यह अब हथियार हो गया है मिडिल ईस्ट के पास। मगर इस पैंडेमिक के बाद जिस तरह से महगाई बढ रही है उस को रोकने के लिए Interest rate यूरोप और अमेरिका बढ़ाने लगे हैं जिस के कारण विश्वगुरू का शेयर बाजार नहीं बढ़े गा। लोग पैसा निकाल कर भागें गे यूरोप, अमेरिका, मिडिल इस्ट, सेन्ट्रल एशिया (तैमूरी नस्ल)।चिपटा को तस्मै नम: करने की ताकत इस सरकार मे नही है या भविष्य मे किसी दूसरे सरकार को भी नही होगी। चिपटा के पास एक target है। यही वजह है हम कहते हैं विश्वगुरू ही रहें, और भुगतें।लेज़र खतना भी शरम से यह विश्वगुरू नही कर सकते हैं। हॉ, अगर देश और राष्ट्रहित मे सब लोग सोचे तो जितना जल्दी हो लेज़र खतना शुरू करें।

Misbah Siddiki मार्च दस, 2022, को अमृतकाल का शुभारंभ होगा। इस अमृतकाल की पावन बेला पर पेट्रोलियम्स की कृपादृष्टि से सबको दिन में चाँदतारे और रात में सूर्य के दर्शन होना शुरू हो जाएगा।।

  • Mohammed Seemab Zaman, Misbah Siddiki साहेब अस्सलाम अलैकुम। “संघ एक महायात्रा है, जो अनन्त है” इस मे मोक्ष की प्राप्ति नही है, अमृतकाल उसी महायात्रा की एक कड़ी है। उस अमृतकाल मे रात में चॉदतारों के बदले सूर्य दर्शन एक शुभ मिस्री कर्मकांड है।

Shahid Samad Very sad. Everything will become costly.

  • Mohammed Seemab Zaman, Bhaijan, it is very sad story but I am not surprised. I was expecting this after 26 January 2015 (Obama visit). Pandemic has made the worst crisis which present gov’t can’t handle. Unfortunately, combined effect of inflation, increase of oil price and interest rate for bank loans will be hazardous for the economy.

Tabish Muneeb Apne pahle bhi iska zikr apne ek post me kiya tha aur ek anuman ke hisab se 120/125 US dollar tak crude oil ka rate ja sakta hai aur Insha Alalh Gulf region me agle 10’yrs phir boom Rahega umeed karta hn halat khari Desh ke theek honge .

  • Mohammed Seemab Zaman इस साल $120 तो नही जाये गा। $100 मिडिल इस्ट के लिए बहुत काफी है। इंशा अल्लाह 10-15 साल मिडिल इस्ट बूम पर रहे गा। हम तो लड़कों को कह रहे हैं जाओ मिडिल इस्ट, यही मौका है।
  • Tabish Muneeb With rising oil prices and a bounce back in economic activity, the GCC countries are expected to record this year first fiscal surplus since 2014, at US$27bn, according to Mitsubishi UFJ Financial Group https://bit.ly/3Gvla1a