24-02-2022

Today, Saudi Aramco shares traded @$11.2 and Aramco became the second-largest valued company worldwide with $2.24 trillion market value after Apple $2.6 trillion.

आज 24-02-2022 है और दो साल पहले आज ही के दिन दिल्ली मे “नमस्ते ट्र्म्प” का वह धूम था, जैसे 26 जनवरी 2015 को बराक-बराक की धूम थी।2015 के बाद हमारे सारे नेता, बूद्धिजिवी, अर्थशास्त्री आनंदमयिए थे कि गुजरात मॉडल के नेता अब हम लोगो को विश्वगुरू बना दे गें।

अब कुछ नेता जैसे ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, केसीआर की निंद टूटी की गुजरात मॉडल के नेता देश ले डूबे और हम लोगो की नेतागीरी को भी ख़त्म कर दिया।

जो मूल्क 80% तेल विदेश से ख़रीदता हो, जिस के पास आठ दिन का तेल हो वह मूल्क तिलाक़/हेजाब को ही विश्वगुरू बन्ने का बाधा समझता था।अफसोस होता है, इस तरह की सोंच पर।

हमारे बूद्धिजिवी या नेता यूरोप और अमेरिका के नेता से गले मिलते रहे और देश मे दंगा, लिंचिंग, तिलाक़, हेजाब करते रहे। आज वही मैकरौन जिन के हम गले पड़ते रहे वह कह रहे हैं “Today’s event is the turning point in the history of Europe and France, it is disaster for our continent Europe”Macron

यह जो आज हुआ है यह New World Order पर मोहर लगाये गा।चीन यूरोप-अमेरिका के आर्थीक क्षेत्र मे #डॉलर की बादशाहत को ख़त्म करना चाहे गा मगर डॉलर को ख़त्म करने की कुंजी दुनिया मे अभी #Aramco के पास है।

पिछले बीस साल से हमारे नेता यह भूल गये थे कि हम एशिया महाद्वीप मे रहते हैं या मेरा इतिहास और भूगोल क्या है? सब का दिल अंधा हो गया था और जिस की सज़ा देश दश्को भूगते गा।
“ज़ाहिर की ऑंख से न तमाशा करे कोई
जो देखना तो दिदये दिल वॉ करे कोई” (ईकबाल)

(हक़ीक़त यह है कि ऑंखें अंधी नही होतीं, वह दिल है जो सिने मे वह ……….)

=============

Qasim Chaudhary ये शेर हमने पड़ोसी देश के नात ख़्वा जुनेद जमशेद की नातों में अक्सर सुना है.. आज पता चला ये अल्लामा इक़बाल साहब का है.

Mohammad Imran Bhati मगर डालर खत्म करने की कुँजी दुनिया मे अभी #Aramco के पास है! यही तावीज है! जब तक बंधा है जिन्न कैद है खुला तो…..