Post of the 7 September 2022

रूस मे 7वॉ इंटरनेशनल एकोनौमिक कांफ्रेंस शुरू हुआ है जिस का विषय (theme) है “On the path to a multipolar world”. यह 5-8 सितंबर तक चले गा।इस आर्थीक सम्मेलन मे 60 देश भाग ले रहे हैं और चीन से प्रधानमंत्री भी गये हैं। भारत और मलेशिया के प्रधानमंत्री विडिव से सम्मेलन मे लोगो को संबोधित करें गें।

आज रूस के राष्ट्रपति ने सम्मेलन मे भाषण दिया। पुटिन ने कहा,

#The Western sanctions against Russia endanger the entire world. It is impossible to isolate Russia. Moscow will look for opportunities in the Middle East.”

इस सम्मेलन से चीन रूस के सुदूर पूर्व (Far East) क्षेत्र मे बडे पैमाने पर निवेश करे गा।चीन अब तक सुदूर पूर्व मे $11.6 billion निवेश किया है तथा एक बडा बंदरगाह बना चूका है।अभी इस क्षेत्र मे चीन रेलवे और हाई-वे बनाने जा रहा है।

2022 मे चीन की तेल कम्पनी CNPC इस पूर्वी क्षेत्र से रूस की तेल कम्पनी Gazprom से 300 million tons कच्चा तेल तथा 15 billion cubic meter गैस पाइपलाइन के द्वारा लिया है।आज पुटिन ने कहा रूस अब चीन को डालर मे तेल और गैस नही बेचा गा।आधा पैसा Ruble और आधा चीनी पैसा Yuan मे ले गा।

चीन एक सड़क दुनिया के सबसे बडे बंदरगाह शंघाई से खारगोस और मॉसको तक बना चूका है।इस रास्ते रूस-क़ज़ाखस्तान-चीन से व्यापार हो रहा है।

दुनिया बहुध्रुवीय हो चूकी है।बाईडेन-ब्लिंकन 2024 तक हैं और इस बीच एक नई दुनिया भारतीय बुद्धिजीवियों को नज़र आये गा।अभी और बाद मे किसी को समझ मे नही आये गा किया क्या जाये?
=============
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman अगले हफ्ता पुटिन और चीन को राषट्रपति उज़बेकिसतान मे मिल रहे हैं। मेरा पूराना पोस्ट Zamaniyat .com मे खोज कर पढ लिजये हम लिखते आ रहे थे Middle East & Central Asia का जमाना आने वाला है मगर हम लोगो के बूद्धिजीवी को बराक ओबामा ने ऐसा पागल बना दिया “विश्वगुरू वाला विडिव” देखा कर की यह हजार साल के इतिहास को भूल गये और आज एक मंत्री सरकार मे मुस्लिम नही है जो कही जा कर भारत की क्षवी सुधार सके।

Syed Abid Naqvi बेहतरीन, इस हिसाब से तो फ़िलहाल साहब चौराहे पर सीटी लिए खड़े हुए दिखाई देंगे, दाएं वाले दाएं चलो, बाएं वाले बाएं चलो, सीधे वाले सीधे चलो, सब कुछ आपकी प्रिडिक्शन के अनुसार ही है।।

  • Mohammed Seemab Zaman इसी से कहा जाता है कि कभी गलत नाम नही रखो। चौकिदार तो सीटी ही बजाता है। अब बजायें सीटी!हम तो आप के 33-33% वाले principle के बैकग्राऊंड पर सब प्रिडिक्ट कर रहे थे। उस वक्त तो कोरोना नही हुआ था और न यूकरेन की लडाई। लेकिन जिस तरह से यहॉ लोग धुर्वीकरण कर रहा था, उस को दुनिया देख रही थी। यह हशर तो इनका करोना और यूक्रेन लडाई के बेगैर भी होना ही था। यह हाल तो 2024 तक होना था मगर यूक्रेन ने 2021-22 मे कर दिया।

ßikram Singh I think world will be having new command center dominated by Muslim word as middle East and centre Asia is mostly populated by Muslim world which I think will be. Good for us for many reasons. Turkia will be having major role in coming years to balance the world in between western and Eastern powers (Russia and China).