Post of 10th March 2022

विकास और सुरक्षा पुरूष श्री योगी आदित्यनाथ को दोबारा 24 करोड आबादी वाले उप्र के मुख्यमंत्री बनने पर बहुत बहुत बधाई।आज देश मे योगी दूसरे विकास पुरूष हैं जो राष्ट्र स्तर पर राष्ट्रवादी नेता स्थापित हो गये, मोबारक हो।

हम खुश हैं कि अब त्यागी के गॉव मे बीजेपी का 1300 वोट और 1300 सॉड पैदा होगा।अखिलेश यादव खुश हैं कि बाबू जी (नेता जी) अब जेल नही जाये गें, घर पर लाल टोपी पहन कर आशिर्वाद दें गे।मायावती खुश हैं कि जाटव का सब वोट बीजेपी को ट्रांसफ़र हो गया, बहुसंखयक खुश हैं कि आज़म खॉन अब जेल मे ही रहे गें।
———-
हम खुश हैं कि कांग्रेस के नरसिमहा राव (1992) के तीस साल बाद भी आज हम तीस साल से दिल्ली से पटना सुपर फ़ास्ट ट्रेन से 16 घंटा मे सफ़र कर रहे हैं, बम्बई से पटना तीस घंटा मे सुरक्षित पहुँच जाते हैं।यह हम लोगो का सौभाग्य है, देश मे अगले तीस साल मे मेट्रो ट्रेन, हाई-वे, स्मार्ट सीटी और हाई स्पीड ट्रेन का जाल बिछ जाये गा।

बक़ौल Syed Abid Naqvi साहेब “नाशपाती अभी कच्ची थी और विश्वास कीजिए जब पक जाएगी तो अपने आप गिर जाएगी”

उमीद है दुनिया मे जिस तेज़ी से विश्व ऑडर बदल रहा है, नई विश्व शक्ति उभर रही है, तेल के बढते दाम से दुनिया की अर्थव्यवस्था बरबाद हो रही है और अंतरराष्ट्रीय बैंक के कर्ज़ महँगे हो रहे हैं, एशिया के देश विकास तेज़ी से कर रहे हैं, हिमालय का बर्फ पिघले गा।उमीद है #नाशपाती 2-4 साल मे पक जाये गी और दस साल बाद सूंदर भारत बन्ना शुरू होगा।जय हिन्द।

Likes 701 and 75 comments 55 shares
=================
Some comments on the Post

Syed Abid Naqvi सर, हमेशा की तरह लाजवाब एनालिसिस है, इस एलेक्शन के परिणाम बहुत दूरगामी होंगे।।

  • Mohammed Seemab Zaman आप गौर किया होगा हम ने शुरू मे ही 24 करोड आबादी लिखा है जो योगी जी बोले हैं। रूस की आबादी 14 करोड है और देखये कैसे सुपर पावर बना दुनिया को हकॉ रहा है और उप्र के लोग अभी भी “सुरक्षा” की बात कर रहे हैं। आज भी हम लोग तीस साल से 18-30 का रेलवे से सफ़र कर रहे हैं। क्या यही विकास है? IMF/BRICS बैंक से लोन लेकर रोड बना दिया जिस का क़र्ज़ा आने वाली सरकार चुका नही पाये गी।

Islam Hussain अच्छा तंज है