Post of 10-12-2020

आज अरदोगान आईजरबाईजान के राजधानी बाकू मे “विकट्री डे प्रेड” मे भाग लिया। अरदोगान ने कहा हम लोग “दो राज्य है मगर एक देश हैं”। राषट्पति ऐलहाम ने कहा अभी हम लोगो को बहुत कुछ करना है और वह तुर्की के कम्पनी को पूरे आईजरबाईजान मे रोड और रेलवे लाईन और हाई स्पीड ट्रेन नेटवर्क बिछाने का काम दे गें।

अरदोगान ने कहा आरमेनिया के लोग अपने हैं, हम सब एक साथ मिल जूल कर रहे गें। आरमेनिया प्रवासी जो यूरोप और अमेरिका मे हैं वह कोई साज़िश रचने मे कामयाब नही होंगे।

आईजरबाईजान तुर्की को पाईप लाईन से गैस देता है और अभी तुर्की मे बहुत बडा फर्टिलाईजर प्लांट लगा रहा है। तुर्की और आईजरबाईजान दोनो मिल कर एक नया “Media Platform” शुरू करे गें। मतलब एक नया अलजजिरा या फ़्रेंच टीवी खूले गा, मगर अच्छे पत्रकार की दुनिया मे बहुत कमी है।

———————

TURKEY OPENS TRADE CENTRE IN DUBAI: AMERICA WILL SALE $23 BILLION ARMS TO UAEतुर्की ने कल दुबई के पालम आयलैंड मे 24,000 वर्ग मीटर का इंडस्ट्रीयल गोदाम खोला है जहॉ तुर्की के $3 billion के सामान का दुबई मे निर्यात हो गा और वहॉ से दूसरे देशो मे भी जाये गा (नीचे तस्वीर देखे)

आज अमेरिका के सेनेट ने यूऐई को $23 billion का ड्रोन और 5th generation F-35 fighter plane आपूर्ति करने की मंज़ूरी 49-47 वोट से दे दिया। ट्रेम्प इस के लिये कोशीश कर रहे थे और डेमौक्रेटस बिल पास नही होने दे रहे थे।ट्र्म्प कह रहे थे अमेरिका यूऐई को नही देगा तो वह चीन या रूस से ले लेंगे। अभी यूऐई की राजनीति मिडिल इस्ट मे बहुत सफल चल रही है, उस ने दो साल मे नूक्लियर पावर प्लांट बना लिया और इस साल जापान से सैटेलाइट स्पेस मे भेजा है।

Latest map of Azerbaijan and Armenia. Red line is Highway connecting Armenia and Azerbaijan occupied area. Khanhandi is town where Russian force will stay for five years.