Post of 25th November 2020

मैराडोना अर्जेंटीना की राजधानी बोनस ऐरिस के क़रीब के एक गरीब अलेक़ा मे पैदा हुऐ थे। उन की मॉ कभी कभी दिन भर खूद खाना नही खाती थी ताकि बच्चे भुखे न रहें। मेरेडोना बचपन से ही बहुत अच्छा फूटबौल खेलते थे। वह जहॉ भी खेलने गये लोगो का बहुत प्यार मिला। कहा जाता है कि उस एलाक़ा के हर घर मे दो तस्वीर होती है, एक जेस्स कराईस्ट की दूसरी मेरेडोना की।मेरेडोना ने चार वर्ल्ड कप खेला।

1986 मे मेरेडोना ने अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप देलाया। उस मे एक गोल उन्होंने हाथ से मार दिया था जिस को रेफ़्री ने नही देखा और गोल इंगलैण्ड के खेलाफ दे दिया। और आखिर मे अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीत लिया। बाद मे उन से अखबार वालो ने पूछा तो उन्होने कहा नही वह हैंड बौल नही था “that was hand of God”.

यह आज तक दुनिया याद करती है, देखे नीचे की तस्वीर जिस मे गोलकीपर बौल पकड़ना चाह रहा है मगर वह मेरेडोना के हाथ से लग कर गोलपोस्ट मे चला गया।

यह मैच हम लोगो ने टीवी पर प्रधानमंत्री राजीव गॉधी के मेहरबानी से पूरे भारत के लोगो ने देखा। राजीव गॉधी ने पहली बार पूरे भारत मे लाईव टेलिकास्ट कराया था।

The golden boy Maradona was a legend.