Post of 18 February 2021
हम चौंक गये जब एक महीना पहले प्रिंस सलमान ने कहा था के सऊदी अरब अगले दस (10) साल मे $6 trillion अपने देश मे इंवेस्टमेंट करे गा जिस मे एक ट्रिलियन गल्फ़ देश लगाये गे।
यह खबर छपते ही बाईडेन के सलाहकार की बोली बंद हो गई और फ्रांस के मैकरौन ने प्रिंस सलमान को फोन किया कि हम को भी कुछ काम मिलना चाहिये।
सऊदी अरब मे आजकल International Energy Forum Symposium हो रहा है जहॉ OPEC के अर्थशास्त्री डा० क़हतानी ने कहा है अगले 25 साल मे तेल के Demand & Supply को देखते हुऐ OPEC को 2045 तक $12.6 trillion इंवेस्टमेंट की ज़रूरत है।
डा० क़हतानी ने कहा दुनिया मे 4,000 trillion watts (TW) बिजली की ज़रूरत होगी और रिनियूबूल उर्जा भी 6% के दर से 2045 तक बढ़े गी जबकि गैस का मॉग 21 million barrels बढ़े गा।चीन और भारत दो सब से बडा तेल आयात करने वाला देश रहे गा जो OPEC देशो के तेल पर निर्भर रहे गा।
————
OPEC+ के देश दुनिया से ही $12.6 ट्रिलियन तेल का दाम बढ़ा कर पैसा ले गे और अपने यहॉ निवेश करे गें ताकि दुनिया को तेल और गैस अगले पचास (50) साल दे सकें और अपने यहॉ रोज़गार पैदा कर सकें और तरक्की करें।
यहॉ हम लोगो को बताते चलें सऊदी अरब की खोज “ब्लू अमूनिया” और गैस दोनो clean fuel मे आते हैं। वेनेज़ुएला-ईरान-सऊदी अरब के पास दुनिया का 67% तेल है और कतर-आईजरबाईजान-ईरान-इराक के पास दुनिया का 80% गैस है।
दुनिया की अर्थव्यवस्था कोरोना के बाद जैसे ठीक होने लगे गी सऊदी अरब-रूस तेल का दाम बढा-घटा कर #राजनीति भी करे गें और पैसा भी जमा करे गें।भारतीय बूद्धिजिवी लोग भविषयवाणी बंद करे और समाज मे ज़हर न फैलाये और बर्बाद गृहनीति और विदेशनीति से लोगो को अंधकार मे न रखें।