Post of 30th November 2020

दो दिन पहले अफ्रिका के 5G Sahel देश नाईजेर (Niger) मे ओआईसी के विदेशमंत्री के बैठक मे कशमीर मे 370 हटाये जाने और कशमिरियो पर जूल्म किये जाने पर भारत सरकार की आलोचना किया गया और कशमीर मे अमन बहाल करने का रिज़ोल्यूशन पास किया। हम सभी भारतीय और विदेशमंत्रालय ओआईसी की कड़ी निंदा करते हैं क्योकि यह मेरा अंदूरूनी मामला है और हम लोग फरयालें गे।

अफसोस की बात है कि कशमीर के लिये मोदी सरकार के 370 निर्णय के खेलाफ रिजूलेशन हमारे बनाये महात्मा गॉधी अंतरराष्ट्रीय कनवेशन सेन्टर (MGICC), नाईजेर मे पास हुआ जिस का उद्घाटन जनवरी मे विदेश मंत्री जय शंकर साहेब ने किया था। यह केन्द्र $56 million यानि 400 करोड मे बना जिस को टाटा के Shapoorji Pallonji कम्पनी ने 13 महीना मे बनाया। इस मे 2000 आदमी के बैठने की क्षमता है।

नाईजेर 2.2 करोड आबादी का मुस्लिम देश है जहॉ दुनिया का सब से बडा यूरेनियम का खान है, अफ्रिका का यह साहिल देश मौरेटानिया से चाड तक फ्रांस की कालोनी थी जहॉ अब तुरकी, रूस और चीन बहुत निवेश कर रहे हैं। फ्रांस के नूकिलयर प्लांट का 40% यूरेनियम मुस्लिम देश नाईजेर और चाड से जाता है।

मोदी सरकार गॉधी जी के 150वे जन्म दिन पर अफ्रिका के 20 मुसलिम देशो मे 20 कंवेशन केन्द्र (MGICC) 8000 करोड (400×20) मे बना कर दान करे गी (नीचे तस्वीर देखे)। सात साल मे मोदी सरकार 8000 करोड मे एक शांदार राम मंदिर बना कर तैयार नही कर पाई मगर अफ्रिका मे मुस्लिम का तुष्टीकरण कर रही है। मोदी जी 5 लाख आबादी वाले मुस्लिम देश मालदीप को 4000 करोड का पुल दान कर दिया मगर बनारस अभी भी क्योटो न बना।

यह ओआईसी ने मेरे लिये चीन जो हमारे गलवान मे आ गया और 3400 km बोडर पर भूकंप कर रहा है उस पर कोई रिज़ोल्यूशन चीन के खेलाफ पास नही किया।

(नीचे तस्वीर MGICC, Niger की है और दूसरी तस्वीर सुषमा स्वराज और सऊदी विदेशमंत्री की मार्च 2019 के OIC मिटिंग दुबई की है, तीसरी तस्वीर अफ्रिका के मुस्लिम देशों की है)