भारत सरकार ने उच्चतम न्यायालय मे गूहार लगाया है कि आप सेना मे ऑफ़िसर द्वारा #परस्रीगमन (adultery) को कानूनी अपराध (crime) क़रार दे जिस को आप ने सितंबर 2018 मे अपराध नही माना था।
हम लोगो को याद देलाते जाये अंग्रेजों के वक्त से 377 लगा कर शादी शुदा औरत को गैर मर्दों के साथ संबंध एक कानूनी जूर्म था जिस को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया था और कहा औरतो को हक़ है वह शादी के बाद भी दूसरे मर्द से संबंध रख सकती है और समलैंगिकों का संबंध भी व्याभिचार नही है। जिस पर संघीतकारो ने कहा हमारे समाज मे यह दोनो काम को गलत नही माना जाता है, 377 अंग्रेजों का बनाया कानून था जो गलत था।
चीन के मई २०२० मे गलवान मे आने के बाद, रक्षा मंत्री ने कहा 50,000 भारतीय फौज इस ढंड मे बोडर पर देश की रक्षा कर रही है। आज सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को कहा कि जब फौज बोडर पर होती है तो उस का परिवार/औरत की देख रेख JCOs और Officers करते हैं और वह उस का फायदा उठाते हुऐ नानाप्रकार के परस्रीगमन करते और कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के 377 कानून निरस्त करने के बाद भारतीय समाज मे #लव बहुत बढ गया तो शहज़ादा सलीम जोगी और शिव राज सिंह ने कानून बना कर लव के खेलाफ जेहाद छेड दिया और अब यह #लव सेना मे फैल गया तो राजनाथ सिंह ने सेना मे लव के खेलाफ जेहाद शुरू कर दिया। अभी तो बहुत कुछ देखना और सून्ना बाकी है, जय भवानी!