Post of 5th January 2022

बुल्ली एप्प केस में पकड़ी गई गोबर पट्टी की श्वेता सिंह और बिहार के विशाल झा को महाराष्ट्रा पुलिस पकड कर ले गई।

ठाकरे के महाराष्ट्रा पुलिस यही काम 1993 के दंगा मे पवार साहेब के मुख्यमंत्री रहते करती तो आज दुबई एशिया का आर्थीक केन्द्र नही होता और न मुम्बई के हर बडे आदमी का एक घर दुबई मे होता। अरब मुम्बई मे मकान खरीदते।

यह ठाकरे साहेब का दिल बुल्ली एप्प मे ऐसे नही पलटा है।मुम्बई मे टैक्स का पैसा आना कम हो गया है।अनील अंबानी तो बरबाद हो ही गये।अब मुकेश अंबानी भी $5 billion का अंतरराष्ट्रीय बौंड कर्ज अमेरिका मे बेच कर अपने कर्ज को पलटा-पलटी करे गें।मुकेश अब दुबई और सऊदी अरब मे प्लांट लगायें गें।

टाटा तो यह काम जमशेदपुर दंगा के बाद करने लगा था।आज दुनिया की महँगी कार Jaguar टाटा इंग्लैंड मे बनाता है और बेचता है।यूरोप मे स्टील प्लांट है।एयर इंडिया का मालिक हो गया।

#नोट: यह पोस्ट बाद मे डिलिट होगा क्योकि हम बुल्ली एप्प पर लिखना नही चाहते थे। मगर लिखा इस वजह कर कि ठाकरे की शिव सेना जो गर्व से कहती थी बाबरी कॉड हम किया, उस के तीस साल के अंधे हो गये दिल मे अब रौशनी आने लगा। महाराष्ट्रा के लोगो को तो उप्र के लोग के तरह दूध दूह कर बेचना और गर्व नही आता है और न बिहार के लोगो की तरह कशमीर मे सेब या केरल मे नारियल तोड़ कर गौरवमयिए हो सकते हैं।विशाल झा भी बिहार मे नही पढ रहे थे।

=============

Some comments on the post

Hasnain Akhtar Bahut bhadya likha hai apne . Plz delete Mat kijyega.

Parmod Pahwa, Zaman सर इन बच्चो को देखकर हमे कोई हैरानी नहीं हुई क्योंकि ये एकदम जिया उल हक के वक्त का पैट्रन फॉलो किया जा रहा है। तब भी मदरसों से गरीब और मजबूर स्टूडेंट को तलाश किया गया था, उनकी बैकग्राउंड तलाश की गई थी जो थोड़ा सा भी fanatic family से था उसे फ्रंट पर जन्नत का सफ़र करा दिया गया।थोड़े लिखे को अधिक समझे, बड़ों को प्रणाम, छोटों को प्यार 🙏

  • Mohammed Seemab Zaman, Parmod Pahwa साहेब, सही लिखा आप ने। आज तीस साल हो गया दुनिया मे कोई पाकिस्तानी आप को ऊपर नज़र नही आता है। यही हाल अब तीस साल बाद भारतीयो का होगा, कोई कही नज़र नही आये गा। ट्र्म्प तो ऐसी ही विजा मे अडंगा लगा रहा था, अब तो और लगे गा। सारा डायसपोरा का घमंड ख़त्म कर दिया ज़हर घोल कर।
  • Kamil Khan, Parmod Pahwa सही है आप ने बहुत सही इशारा किया है
  • Chaudhary M M Hayat, Parmod Pahwa इन बच्चों में गरीब कोई नही है.
  • Tanweer Ahsan, Parmod Pahwa sir by saying that these are poor people who have been lured into this you have diluted the main point. These aren’t hungry or illiterate people but are from affluent middle class whose bellies are full and hearts are empty.
  • Parmod Pahwa, Mohammed Seemab Zaman सर अब तीस साल बहुत ज्यादा है, स्पीड फास्ट हो गई है और कनाडा, यूएस जैसे कई मुल्कों ने अपने नागरिकों पर भारत यात्रा की पाबन्दियां लगा दी है

Aheer S. K. Yadav आखिर कोई किसी इंसान को ऑनलाइन सेल कैसे कर सकता है भला साब..

  • Mohammed Seemab Zaman, यह ज़लील कर किसी क़ौम या लोग के मनोबल गिराने का काम होता है। यह सब साईक्लोजिल वार है। आप ने सूना होगा अभी कुछ दिन पहले फ्रांस मे किसी ने मैकरौन की बीवी का ट्विट किया था के “वह मर्द पैदा हुई थी” बाद मे सेक्स चेंज किया। वह लाखो ट्विट हुआ। बाद मे ट्विटर ने मैकरोन की बीवी के केस करने पर डिलिट कर दिया। वह लोग शायद पकड़े गये हैं।यही काम लोगो ने ओबामा के बीवी के साथ किया था।
  • Aheer S. K. Yadav ओह !! अब समझा सगा साब, शुक्रिया, आदाब🙏🙏🙏

Islam Hussain यह लम्बी फेहरिस्त है साहब,कोई ऐसे ही बर्बाद नहीं होता

Kamal Siddiqui अच्छा लिखा है सरअभी तो ठाकरे साहेब को जोर का झटका तब लगेगा जब बॉलीवुड दुबई शिफ्ट हो जायेगी और 6 लाख़ लोगों का रोज़गार जाएगा।अब बहुत देर हो चुकी है

  • Mohammed Seemab Zaman फिल्म इंडस्ट्री ख़त्म हो गई। यह उमीद नही रखिये गा कि यह दोबारा फिर उभरे गा। अब कोई सलाहयित या टैलेंटेड आदमी नही जाये गा। अब बाबा खोंडके के तरह लोग वहॉ नजर आये गें।

Abdul Hamid पहले लोग जब यूपी बिहार के गाँव में काम धंधा नहीं मिलता तो दिल्ली मुंबई दुबई भाग जाते थेअब यहाँ भी नहीं जा सकते कारोबार ने ऐसा कमर तोड़ा है कि हम लोग दिन भर मखियां मार रहे

Neeraj Singh इसका एक कारण जो शिवसेना की सरकार ने इस कांड में गिरफ्तारी दी है उसकी वजह आरएसएस की केंद्रीकृत नियंत्रण प्रणाली भी है।आरएसएस जब मजबूत हुआ तो उसने सबसे पहले सर उठाने वाले प्यादों को ही शिकार किया।

irajuddin-jainul Khan जबसे ये सरकार बनी है हृदय परिवर्तन बहुत हुवा है सर,ताज्जुब हो रहा है यहाँ के पुलिस नेता सबकी अछ्छी सोच देख कर मुझे लगता है मुम्बई जल्द ही देश के हर प्रदेश से ज्यादा तरक्की करेगा अगर ऐसे ही रहे तो,वरना पाव तो इनका था ही दंगा एक्सपो में.

Turab Qureshi आज के माहौल मे ठाकरे का दिल मे काफी कुछ चेनजिंग देखने को मिल रही है उम्मीद है आगे भी देखने को मिलेगीऐसा हम उम्मीद है सर.

Mohammad Imran Bhati जी हमे भी यही लगा जब से इन्होंने बालीवुड को टार्गेट करना शुरू किया तो इनकी आँख खुलनी शुरू हो गई जो इनके टैक्स एंड revenue का एक बड़ा सोर्स और राज्य की identity का main symbol है!

Syed Abid Naqvi कुछ दिन इंतेज़ार करना होगा जो लोग इन्हें सपोर्ट कर रहे हैं वही लोग इन्हें जैसों को सड़क पर घसीटेंगे, बस सब्र के साथ इंतेज़ार की ज़रूरत है, बाज़ी तो असली और देशभक्त जीत ही चुके हैं, आई सपोर्ट मोदी, अमित शाह एंड योगी, असली भारत यही लोग बनाएंगे।

Irfan Zibran सही कह रहे हैं सर,छुट्टी मनाने दुबई जाते हैं मुंबईवासी और लगभग हर सेलेब्रिटी का घर दुबई में हैं।