Post of 8th September 2022

हम आठ साल से लिख रहे हैं कांग्रेसी संघीतकार नरसिमहा राव ने बम से बाबरी उडा कर भारत को बरबाद कर दिया।मगर हमारे बुद्धिजीवी नरसिमहा राव को liberalisation का भगवान बताते रहे, जो बिल्कुल झूठ है।राजीव गॉधी ने भारत मे लिबरेलाईजेशन की निव डाली थी।

देख लिजये निचे World Bank का ग्राफ 1990 से 2002 तक भारत के तरक्की की रफ़्तार एक तरह (straight line) की थी जबकि चीन 1993 से हम से ज्यादा तरक्की करने लगा।

#चीन2002 के बाद छलाँग लगा दिया जब हमारे यहॉ बीजेपी की सरकार के प्रधानमंत्री वाजपेयी जी थे।2008 मे चीन हम से दुगना आगे हो गया और अभी संघ के सरकार के समय 2020 मे सात (7) गुणा आगे हो गया।

वर्तमान सरकार “Make in India” और वन्दे मातरम का नारा लगा कर दस साल मे चीन को महाशक्ति बना दिया। अब यह केजरीवाल नारा दे रहा है “Make India No.1” जबकि यही लोग हिन्दु-मुस्लिम कर देश को बरबाद कर 2022 मे “Made India No.10”

ग्राफ को गौर से देखये और मेरे पिछले चीन पर पोस्ट को पढिये और फिर चीन और भारत के Politicians & Intellectuals की तुलना नरसिमहा राव, प्रनब मुखर्जी, प्रनव राय, अदवाणी, आदरणीय मोहन जी या प्रकाश करात, यचूरी या मोलायम यादव या आज के केजरीवाल या पेंटागौन किशोर के राष्ट्रवाद या देशभक्ति का आकलन और बुद्धी का अनुमान लगाइये।

#नोट: पिछले तीस साल मे भारत के साथ जो हुआ वह सही हुआ वरना हम सब लोग को अफसोस रह जाता कि संघ की सरकार भारत मे नही बनी वरना अमृत काल मे हम #विश्वगुरू हो जाते।
===========
Some comments on the Post

Mohammed Seemab Zaman अभी जो तेल और गैस का संकट रूस-यूक्रेन लडाई से पैदा हुआ है वह भारत को दो साल मे कहॉ लेजाये गा इस का अनुमान लगाना बहुत मोशकिल है। मगर ग्राफ पढ कर यह जान लिजये दस संघीतकार केजरीवाल भी पैदा हो जायें गे तो भी देश का कुछ भला होने वाला नही है क्योकि #भारत और दुनिया को बराक ओबामा बदल कर चले गये।

  • Dilawar Khan जी बिल्कुल सहमत- वार्ता की मेज पर कोई भी टकराव एक सफलता के साथ समाप्त होता है,ऐसा होगा लेकिन रूस और यूरोपीय संघ के बीच संकट जल्द ही समाप्त होने की संभावना नहीं है।5)- European Union Security and Foreign Affairs Commissioner Josep Borre : कुछ यूरोपीय संघ के नागरिक रूस के खिलाफ प्रतिबंधों से थक चुके हैं और आगामी सर्दियों के बारे में चिंतित हैं।6)- AFP : Euro fell 0.70% to $0.9884 on Monday, its lowest level since December 2002.Photo: नॉर्ड स्ट्रीम बंद होने के बाद यूरोप में ICE futures exchange पर गैस की कीमत 30% बढ़कर लगभग 2900 डॉलर/हजार क्यूबिक मीटर हो गई है जो सर्दियों में बढ़ कर 4000- 5000$ होने की संभावना है।

Samser Ali आपको पढकर ही बहुत सी जानकारी हासिल होती है जो भी आप लिखते आए है सामने आए हमारी दलाल मीडिया एकदम उलट मामले पेश करते हैं आपको नही पढते तो वही को सच समझते बस दिमागी अंधो को समझ में आ जाए यही दुआ करता हूं

  • Mohammed Seemab Zaman एक चीज़ ज़हन मे रख लिजये आज के दुनिया मे भारत की मिडिया “जाहिलों की एक मंडली” है। यह लोग कुछ जानते ही नही है कि दुनिया मे क्या हो रहा है, यह इन के समझ मे नही आता है क्योकि इन का exposure नही है।हम ने इस पोस्ट मे कुछ नेताओ और प्रनव राय का नाम इसी वजह कर लिखा है ताकि लोग को पता चले की यह सब भी दुनिया देखा और समझा लोगो के बीच मे उठा बैठा नही।जनाब हिन्दी मिडिया क्या भारत मे 90% उर्दु मिडिया वाले भी कुछ नही समझ पाते हैं क्योकि वह भी वही पढ रहे है और देख रहे हैं जो दूसरे लिख रहे हैं।

Aabid Sheikh शानदार सर आपकी हर पोस्ट का एक एक लफ्ज़ सटीक भविष्यवाणी कर रहा है ।देखना ये है देश का खमीण कब अपनी तासीर दिखाता है

  • Mohammed Seemab Zaman ख़मीर की तासीर तो आनी ही है मगर बहुत वक्त लगे गा तरक्की करने मे। एक पुश्त तो बरबाद होना ही है।