FB Post of 17th November 2021

कल सऊदी अरब के शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान ने #ओकसागौन, दुनिया मे सब से बडा समुंदर मे तैरता औघोगिक कम्पलेक्स बनाने की योजना का एलान किया है।

यह ओकसागौन 10 वर्ग किलोमीटर मे लाल सागर मे तैरता हुआ डिजिटल और आर्टीफिशिल इंटेलिजेंस का सात (Oxagon) सेक्टर पर बना अनूखा केन्द्र तबूक के पास दूबा बंदरगाह और नियोम (Neom) शहर के पास बने गा।

यह ओकसागौन विश्व के चौथे औघोगिक क्रांती को मिडिल इस्ट मे जन्म दे गा।यहॉ सारी चीज़ 100% रिन्यूोएबल उर्जा पर बेस्ड होगा।

इस मे दुनिया का सब से बडा हाईड्रोजन गैस का प्लांट बने गा जो दुनिया को निर्यात करे गा।ब्लू एकोनोमी के लिए Oceanographic Institute होगा जो Marine Biotechnology और Aquaculture पर शोध करे गा।

इस मे डिजिटल टेक्नोलोजी, स्पेस, रोबोटिक्स, स्वास्थ, मछली तथा क्लीन उर्जा पैदा करने वाले उपकरण बने गें।
———–
#भारत मे 6 दिसंबर 1992 तक हम लोग दुबई, यूऐई, कतर या सऊदी अरब को गरदानते नही थे।अरब के शेख चप्पल रगड़ते मेरे बम्बई मे आते थे।आज यह लोग चौथे औघोगिक क्रांती को परिभाषित कर रहे हैं।

#दुबई आज दुनिया का दो सौ साल मे 15वॉ EXPO 2020 कर रहा है।कतर FIFA 2022 कर रहा है। सऊदी अरब Oxagon industrial complex बना कर दुनिया का 17वॉ EXPO 2030 मे करे गा।जापान मे EXPO 2025 होगा। #1992 तक चीन की एकोनोमी भारत के $500 billion से छोटी थी और आज $16 trillion की है और भारत की $2 trillion. आज चीन का वैश्विक धन $120 trillion हो गया है।

#इस साल चीन अफ्रिका को जनवरी-जून मे $140 billion का निर्यात किया है जबकि अमेरिका ने छ: महीना मे केवल $14 billion का निर्यात किया है।

मेरा मान्ना है कि 6 दिसंबर 1992 शहादत ने चीन, मिडिल इस्ट और सेंटरल एशिया के देशो को विकास का अवसर दिया और भारत के लिए यह आपदा हो गया। गुजरात मॉडल ने इस को वैश्विक आपदा बना दिया।
================

Some comments on the post

Nida Shariff Red sea zone KSA kafi project aa rhe hai. Umluj, Tabuk mein acwa power,air product,engie, marafiq , abengoa seidom , poury jaise company hydrogen RO or wind projects pe kaam kar rhi. Especially sea water RO system red sea zone ka hub bana hua hai.

Kamal Siddiqui बहुत ही अच्छा पोस्ट सरअब कुछ समय तक मिडिल ईस्ट का ही बोलबाला रहेगा।6 दिसंबर कांड ने हिंदुस्तान का भविष्य उसी समय लिख दिया था, जीडीपी धरातल में चली गई अभी भी दंगा करा रहे हैं।

Anish Akhtar गुजरात मॉडल ने वैश्विक आपदा बना दिया…..बहुत खूब

  • Mohammed Seemab ZamanAnish Akhtar साहेब, गुजरात मॉडल ने तो सारे बूद्धिजिवी और नेता के दिल को अंधा कर दिया था, जिस मे अब चीन के बासुदेव कुटुम्बकम होने पर थोड़ी रौशनी आई है।2012-18 चुनाव तक तो गुजरात मॉडेल ही सब के सर पर चढ़ कर नाच रहा था। अब देखते हैं कोई भी नाम लेता है, सब चुप है।
  • Anish Akhtar Mohammed Seemab Zaman साहब अच्छा हुआ इस बहाने सारे बुद्धिजीवी नकाब उतार कर बाहर आ गये.

Mozaffar Haque सूपर पोस्ट है .. कल सुना MBS साहेब ने सऊदी अरब में दुनिया का पहला नॉन प्रॉफ़िट शहर भी बसाने का एलान किया है …

Syed Asman Mustafa Kazmi दुनिया तेज़ी‌ से आगे बढ़ रही है हम उतनी ही तेज़ी से पीछे जा रहे हैं ,हमारे बेवकूफ़ लोग भूल रहे हैं कि जिस तरह से नफ़रत फैला कर इकाॅनमी का बेड़ागर्क कर रहे हैं उससे जब यहां कंगाली आ जायेगी तो फिर तो जो आज बाज़ार की लालच में चुप हैं वो कल काटने को दौड़ने लगें गे.

Baetal Pret जिस की जैसी हैसियत सर, बुल्ले ऑक्सागोन बना रहे हैं तो हम भी मस्ज़िद तोड़ कर मन्दिर बना रहे हैं।अभी अयोध्या को 30 साल दिया है काशी मथुरा को 60/70 साल और देंगे।फिर शतचांडी यज्ञ कर के दुनिया को बता देंगे के विश्वगुरु ऑक्सागौन बनाने से नहीं मन्दिर बनाने से बनते हैं।जय जय सिरिराम।

Sanjay Nagtilak आगे आगे देखते रहिए, यहा पर गोमुत्र पीने का और गोबर खाने का कॉम्पिटिशन होगा.

Shahid Samad If we had refrained from indulging people in Hindu-muslim, shamshan- qabristan or diwali -ramzan debates, we would have been much better State than what we are today. Alas…..