Post of 8th October 2024

इन से मलिये जाहिल पेंटागौन किशोर पाण्डे से जो कहते हैं कि “दुनिया में एविडेंस यह कहता है कि शराब बंदी से किसी समाज, राज्य या देश का भला नहीं हुआ और लोगों ने इस बात को स्वीकार किया।”

उसी साँस में यह किशोर क़हते हैं कि शराब बंदी का कोई “मोरल ग्राउंड” नहीं है मगर गॉघी जी ने समाज के लिए कहा “शराब पिना बूरी बात है।” यानि यह आदमी बहुत बड़ा कंभूयूज़ड और जाहिल है जिस को यह पता नहीं है कि “समाज” के लिए ही “मोरल इथिक्स” होता है।

साक्षात्कार लेने वाली महिला भी जाहिल ही है जो किशोर की बात ध्यानपूर्वक सून रही है क्योंकि किशोर के तरह उस को भी पता नहीं है कि WHO के रिसर्च का यह एविडेंस है कि शराब पिने से नौ (9) तरह का कैंसर होता है जिस में मुख्य तौर पर मुंह, औरतों की छाती, फेफड़ा, लिवर आदि का कैंसर होता है।

किशोर और साक्षात्कारकर्ता को यह पता नहीं है कि जून 2023 में आयरलैंड ने एक क़ानून पास किया है कि 2026 से हर शराब, बियर, स्पिरिट के बोतल पर लिखा होगा कि यह “कैंसर का कारण है”

इस जाहिल किशोर को यह पता नहीं है कि साउथ कोरिया दुनिया का पहला देश है जहॉ शराब की बोतल पर “Cancer Warning” लिखना अनिवार्य है।

किशोर अपन को कहते है कि यूएनओ में काम किया है, मगर लगता है वहॉ यह “बक्सर का ककड़ी” बेचते थे। इन को पता नहीं है कि WHO का रिकोमेंडेशन है कि

• making alcohol less affordable (for example, by increasing excise taxes)

• banning or restricting alcohol marketing across all types of media

• reducing alcohol availability (for example, by regulating sale hours).

इंग्लैंड के हेल्थ सेक्टर के विश्व प्रख्यात संस्था NHS का कहना कि शराब पीने के कारण लोगों का स्वास्थ्य ख़राब होता है जिस के कारण एनएचएस पर बोझ बढ़ता जा रहा है। ब्रिटिश सरकार यह सोंच रही है कि सिगरेट की तरह शराब, बियर, ब्रांडी, स्पिरिट पर “Health Warning” का लेबल लगाना अनिवार्य कर दिया जाये।

किशोर कहते हैं कि बिहार को शराब बंदी से 20,000 करोड़ का नुक़सान हो रहा है, मगर इन को पता नहीं है कि बिहार मे हेल्थ सेक्टर जो अंग्रेज़ों के समय भारत मे सब से अच्छा था वह आज सब से बुरे हाल में है जिस का कारण शराब, नशीला पदार्थ, कु-पोशन और खुला गंदा नाला और ड्रेनेज है।

#नोट: हे भगवान, हम बिहारियों ने कौन से ऐसा पाप कर दिया जो तू ने हम लोगों को यह जाहिल बिहारी नेता PK देने का फ़ैसला कर दिया?

https://www.facebook.com/mohammed.seemabzaman/videos/1916536515418558