Post of 7 February 2022

10 फ़रवरी को पहले फ़ेज़ का चुनाव उत्तर प्रदेश मे 58 सीट पर होना है।

विश्व महाशक्ति रूस की आबादी 16 करोड है और उत्तर प्रदेश की आबादी 22 करोड है मगर नेहरू और इंदिरा के बाद एक भी पढा लिखा दुनिया देखा नेता इस प्रदेश मे पैदा नही हुआ।प्रदेश समाजवादी मुलायम सिंह और मायावती के तरह सिद्धांतहिन नेता पैदा करता रहा और अंतोगत्वा 2014 मे गुजरात से नेता भाड़ा पर ले आया।

भारत अब बहुमुखी आर्थिक,सामाजिक, स्वास्थ, बेरोजगारी, कशमीर से अरूनाचल तक चीन के साथ सीमा तथा अरब के तेल और गैस के बढते दाम के संकट मे फँस गया है।भारत मे कोई नेता या बूद्धिजिवी नही है जो मूल्क को इस संकट से निकाल दे।

उर्दु नाम वालो से अपील है कि उप्र के प्रथम चरण के चुनाव मे केवल उर्दु नाम वालो को वोट देकर भविष्य का मूल्क से मोहब्बत करने वाला नेता चूने।SP, BSP या Congress को जीताने के चक्कर मे न पड़ें।किसी ने प्रदेश को सिंगापुर, दुबई, हॉंगकॉग या क्योटो नही बनाया, सब दंगा करवा कर देश का GDP जलाता रहा और चीन महाशक्ति हो गया और गर्व से BJP सरदार बल्लभ भाई पटेल और संत की मूर्ती Made in China बनवा कर हिन्दुत्वा का नाटक कर रही है।

शहजादा सलीम जोगी को जिस ने पहले जिताया था उसी को उन को हराने या जिताने दिजये।उर्दु नाम वालो आप किसी भी पार्टी के उर्दु नाम वाले कैंडिडेट को ही वोट करें, वह जिते चाहे हारे उस की चिंता न करे।आप इस चुनाव से 2027 चुनाव का नेता पैदा करें।यह चुनाव खानापूरी है, बरबादी बहुत बडी है।

अजीत अंजुम शहजादा सलीम के जितने पर पत्रकारीता नही छोंडे गे।वह बंगाल चुनाव मे टिकी वाले बाबा के मूँह से ज़हर उगलवा कर ज़हर फैलाते थे, किसान आंदोलन मे भूतपूर्व मंत्री सोमनाथ शास्त्री से अमीर तैमूर और जाट का झूठा इतिहास गढ़वाते थे मगर आज पत्रकारीता छोड़ने को तैयार नही हैं।

तस्वीर मे अजीत अंजुम कंठी मे तुलसी माला पहने बाबा के साथ और चीन मे हो रहे Winter Olympics Stadium. कौमेंट मे अज़ीत का प्राशचित करता हुआ विडियो लिंक।

अभी बरबादी बडी होनी है “#पलिज़ वन्स मोर शहजादा सलीम जोगी” जो बरबाद किया है वही भूगते।

https://www.opindia.com/2022/02/fact-check-no-youtuber-ajit-anjum-not-planning-chicken-pakora-stall-if-yogi-returns-to-power/?fbclid=IwAR1LqhX3btO52NSPuzEZB9INFuTBTuJue9eIT4caunXzFUePB23mspgQpf0


===============

Ajit Anjum with Ex- Minister in Vajpayee govt Somnath Shastri
Olympics Stadium, Beijing