Post of 25 August 2022

दो दिन से सोशल मिडिया पर प्रणय राय, राधिका राय और अडानी को लेकर 29-16-26% का वह हाये तौबा मचा था कि मत पूछये। लोग रविश कुमार और NDTV के लिए बेतहाशा आँसू बहा रहे थे मगर कोई प्रणय राय के खेले गये ड्रामा मे Reliance के मुकेश अंबानी का कही पर कोई नाम नही ले रहा था।

प्रणव राय ने कुछ साल पहले मुकेश अंबानी से 500 करोड कर्ज लेकर अपना बचा ज़मीर बेच कर NDTV बचाया था।यह unfolding drama प्रणव राय ने दो महीना से अडानी के साथ चल रहा था। इसी चक्कर मे NDTV के शेयर का दाम पिछले एक महीना मे 160 से बढा कर कल 388 रूपया कर दिया गया। एक महीना मे प्रणव राय ने कौन सा टीवी पर प्रोग्राम कर दिया जो शेयर का दाम दुगना हो गया?

यह सारा ड्रामा राय साहेब ने मुकेश को पैसा लौटाने के लिए अडानी को बेचा है, और अडानी कोई गलत नही किया है।इस पूरे ड्रामा को पडोसी मूल्क के अखबार मे कल Arunabh Saikia ने बहुत साफ साफ लिख दिया है, लिंक कौमेंट मे पढें।आखिर मे साईकिया लिखते हैं:

“Simply put, Gautam Adani on Tuesday acquired a company, originally owned by his rival Mukesh Ambani (500 crores) and then controlled by one of his close aides for a decade, to make a hostile takeover of NDTV television news channel……”

कल ही Financial Times, London ने NDTV के इस तरह के Merger & Acquisition (M&A) पर लिखा है “And in this type of hostile bid the raiders (here it is Adani) usually lose. So, it could be a seminal moment.”

ज़रा गौर से “raiders” और “seminal moment” शब्द पढिये गा!

https://www.dawn.com/news/1706556/indias-ndtv-how-adani-acquired-a-firm-controlled-by-an-ambani-aide-to-launch-a-hostile-take-over-bid?fbclid=IwAR0K4kM-xpD-QZqz3Hkc249CAHQaiaR4gCBTzvTtIWNLh9xqGiSPLtIlpgs